Jaihind reached police station to register FIR against BJP MP from Rohtak, said- religious sentiments hurt

मौके पर मौजूद जांच अधिकारी

रोहतक के सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिंद शनिवार को आर्य नगर थाने में पहुंचे और भाजपा के राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा के खिलाफ लिखित शिकायत देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। साथ ही सांसद के बयानों की वीडियो रिकार्डिंग पुलिस को सौंपी। 

आर्य नगर थाने में दी लिखित शिकायत

नवीन जयहिंद का आरोप है कि भाजपा के राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा ने एक कार्यक्रम में हिंदू देवी व देवताओं के बारे में गलत बयानबाजी की हैं। सांसद कह रहे हैं कि हरिद्वार जाने की जरूरत नहीं है। किसी माता को न माने। इससे उनकी आस्था व धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।

पुलिस को दिया एक सप्ताह का समय

जयहिंद का कहना है कि उन्होंने सांसद को शनिवार को 11 बजे तक माफी मांगने के लिए समय दिया था, लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी। इसलिए थाने में शिकायत दर्ज कराने आए हैं। अगर एक सप्ताह के अंदर एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो आगे कदम उठाएंगे। जयहिंद ने कहा कि सबकी अपनी-अपनी मान्यताएं हैं, लेकिन किसी की भावनाओं के ऊपर कैसे चोट  की जा सकती है।

राज्यसभा सदस्य बोले, मैंने नहीं किया किसी देवी-देवता का अपमान

महम के भैणीभेरो गांव में पिछले सप्ताह कबीर जयंती पर कार्यक्रम था, जिसमें भाजपा के राज्यसभा सदस्य पहुंचे थे। उन्होंने कार्यक्रम के बयान कहा था कि वह तो केवल गरीब समाज के लोगों को पांखड़ों के खिलाफ जागरूक कर रहे थे। उन्होंने किसी देवी-देवता का अपमान नहीं किया।

Share.
Exit mobile version