
रोहतक पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
रोहतक के आइएमटी इलाके में एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला की गला दबा कर हत्या किए जाने का अंदेशा है। महिला की पहचान नहीं हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को मिली सूचना के अनुसार
पुलिस को शनिवार सुबह किसी ने आइएमटी इलाके में महिला का शव पड़ा होने की सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की। काफी प्रयास के बाद भी महिला की पहचान नहीं हुई है।
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि महिला की गला दबा कर हत्या की गई है। बाद में शव आईएमटी इलाक़े में फेंक दिया। महिला करीब 35 वर्ष बताई गई है। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है। एसएफएल टीम भी हत्या की सूचना पर घटनास्थल पहुंची। यहां टीम ने शव व आसपास से साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया।
जांच अधिकारी के अनुसार
पुलिस को आईएमटी इलाके में महिला का संदिग्ध हालत में शव मिला है। इसकी शिनाख्त के लिए आसपास के थानों में संपर्क किया जा रहा है। शव की पहचान के बाद ही अगली कार्रवाई संभव है। -हवा कोर, प्रभारी, आईएमटी थाना।