School principal thrashes Class IX student on suspicion of smoking beedi in Rohtak

छात्र की पिटाई
– फोटो : अमर उजाला


रोहतक के चमारिया रोड स्थित निजी स्कूल में 9वीं के छात्र को प्राचार्या कहने पर शारीरिक शिक्षक ने जमकर पीटा। घायल को सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सदर पुलिस ने घायल के छात्र की शिकायत पर प्राचार्या व शिक्षक के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी व जेजे एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। 

पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार

पुलिस के मुताबिक रिठाल फौगाट के 13 साल के छात्र दी शिकायत में बताया कि वह चमारिया रोड स्थित निजी स्कूल की नौवीं कक्षा में पढ़ता है। मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे स्कूल गया था। वहां कुछ बच्चे बीड़ी पी रहे थे। वह भी वहां से गुजर रहा था। किसी एक छात्र ने प्राचार्य को शिकायत कर दी कि कुछ बच्चे बीड़ी पी रहे हैं। प्राचार्य ने उसे बुलाया और तीन-चार डंडे मारे। इसके बाद शारीरिक शिक्षक को बुलाया। बोली, इसको सबक सिखा दो। इतना कहते ही शिक्षक ने उसके सिर में डंडे मारे। फिर परिवार को स्कूल में बुला लिया। उसकी मां व दादा स्कूल पहुंचे। सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। 

मेरे ऊपर दबाव डाला जा रहा, पुलिस कार्रवाई करे

छात्र के पिता ने बताया कि उसके ऊपर दबाव बनाया जा रहा है। ऊपर तक पहुंच की धमकी मिल रही है। पुलिस से मांग की है कि मामले में कार्रवाई करे।

Share.
Exit mobile version