Case of death of Fatehabad youth: Demand to register a case against Hisar police, relatives protest

पीजीआई ट्रामा सेंटर में धरना देते मृतक हरपाल के परिजन।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

फतेहबाद के युवक के शव का शनिवार को रोहतक पीजीआई के फोरेंसिक विभाग के डॉक्टरों के तीन सदस्यीय पैनल ने पोस्टमार्टम किया, लेकिन मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका। इसलिए विसरा जांच के लिए भेजा गया है। उधर, परिजन शनिवार को भी हिसार पुलिस की नारकोक्टिस सेल के कर्मचारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने पर अड़े रहे। इस मांग को लेकर ट्रामा सेंटर के बाहर धरना भी दिया और बिना शव लिए चले गए।

फतेहाबाद जिले के गांव नाढोड़ी निवासी 40 वर्षीय हरपाल सिंह के चचेरे भाई विनोद ने बताया था कि उसके भाई को एक जुलाई को हिसार की नारकोटिक्स सेल की टीम बाजार से उठाकर ले गई थी। आरोप लगाया कि हरपाल सिंह से चूरा पोस्त मिला है। उसे रिमांड पर लेकर थर्ड डिग्री टॉचर दिया गया। इससे हरपाल सिंह की तबीयत बिगड़ गई। आरोप है कि हरपाल सिंह का झोलाझाप डॉक्टर से उपचार कराया। जब हालत नहीं सुधरी तो पीजीआई में दाखिल कराया, जहां उसकी मौत हो गई।

Share.
Exit mobile version