Youth beaten to death in Rewari, Face crushed by stone, tension created in village

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

रेवाड़ी के गांव भोतवास अहीर में वीरवार जन्माष्टमी की रात को करीब 25 वर्षीय युवक की लाठी-डंडो व पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपियों ने मृतक की पहचान छुपाने के लिए उसका चेहरा बुरी तरह से कुचल दिया। लेकिन मृतक के कपड़ों से पहचान की गई। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

परिजनों ने कपड़ों से की पहचान

जानकारी के अनुसार गांव भोतवास अहीर निवासी करीब 25 वर्षीय गौरव वीरवार रात को खाना खाने के बाद घूमने गया था, लेकिन वह दूर तक रात को घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान किसी ने सूचना दी कि गांव के खेल मैदान में किसी का शव पड़ा हुआ है। सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचें। परिजनों ने कपड़ों से उसकी पहचान गौरव के रूप में की।

मृतक के चेहरे को पत्थरों से बुरी तरह से कुचला हुआ था। सूचना के बाद डीएसपी पुलिस बल के सहित क्के पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचा दिया है। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। मृतक के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि आरोपी मृतक को उसके घर से बुलाकर ले गए थे।

Share.
Exit mobile version