Raju Punjabi News: Know Reason Behind Death Of Haryanvi Singer Raju Punjabi

अस्पताल में भर्ती राजू पंजाबी की फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला


हरियाणवी गायक राजू पंजाबी की मौत लीवर में इंफेक्शन फैलने से हुई। पीलिया होने पर उन्हें आठ अगस्त को हिसार के जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यूरोलॉजिस्ट डॉ. विवेक की टीम ने उनका उपचार किया। उन्हें अस्पताल के उच्च निर्भरता इकाई (एचडीयू) में रखा गया था। 17 अगस्त तक उनका उपचार चला। हालत में सुधार होने पर चिकित्सकों ने उन्हें घर भेज दिया था।

इसके बाद 21 अगस्त सोमवार सुबह करीब दस बजे राजू की हालत दोबारा से बिगड़ने लगी। बीपी लो हो गया था, शरीर में खून की कमी थी। इसके चलते उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती किया गया था। चिकित्सकों के अनुसार राजू पंजाबी के लीवर में इंफेक्शन के कारण उनके पेट में पानी भर गया था। चिकित्सकों ने उनके पेट से 750 ग्राम पानी भी निकाला था। मंगलवार सुबह 4 बजकर 38 मिनट पर राजू पंजाबी ने अंतिम सांस ली।

तीन दिन पहले शॉपिंग करने निकले थे

राजू पंजाबी ने 19 अगस्त को हिसार में एक रेडिमेड गारमेंट की दुकान से कपड़े खरीदे थे। इस दौरान वे कुछ देर तक दुकान संचालक से बातचीत भी करते रहे। उनकी शॉपिंग का सीसीटीवी फुटेज मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल रहा। राजू पंजाबी ने हिसार के कैमरी रोड अपना स्टूडियो बनाया हुआ था। इसमें वह अपने गानों की रिकॉर्डिंग करते थे। यहां कई बार उनके सहयोगी कलाकार भी आते रहते थे।

Share.
Exit mobile version