उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक रेस्टोरेंट में कुछ युवकों ने वेज थाली में हड्डी डाली और हंगामा कर दिया कि वेज थाली में हड्डी निकली है. मामला इतना बढ़ा कि मौके पर पुलिस तक पहुंच गई. पहले पुलिस ने मामले को शांत कराया. इसके बाद रेस्टोरेंट मालिक से होटल में लगे सीसीटीवी चेक करने के लिए कहा गया, जिसमें युवकों की पोल खुल गई. क्योंकि सीसीटीवी में साफ तौर पर दिख रहा है कि एक टेबल पर बैठे युवक ने थाली में से हड्डी उठा कर (put bone in veg plate) दूसरे युवक को दी और उस युवक ने वेज थाली में इस हड्डी को डाल दिया.

put bone in veg plate – ये मामला गोरखपुर के शास्त्री चौक से सामने आया. यहां एक “बिरयानी बे” नाम का रेस्टोरेंट है. रेस्टोरेंट रोज सैकड़ों आते हैं. बृहस्पतिवार यानी 29 जुलाई को रात के समय 12 से 13 लोग रेस्टोरेंट में खाने के लिए पहुंचे. इनमें कुछ युवकों ने वेज, कुछ युवकों ने नॉन वेज खाना आर्डर किया. इसी बीच एक युवक ने वेज थाली में हड्डी मिलने का आरोप लगाते हंगामा शुरू कर दिया. आरोप लगाया कि इस रेस्टोरेंट में वेज थाली में हड्डी मिलाकर खाना सर्व किया जा रहा है. सावन के महीने में धर्म भ्रष्ट करने की कोशिश की जा रही है.

हंगामा होता देख रेस्टोरेंट में मौजूद सभी लोग सकते में आ गए. होटल मालिक रविकर सिंह ने उन्हें समझाया, जब सभी युवक ज्यादा हंगामा करने लगे तो रेस्टोरेंट संचालक ने पुलिस को बुला लिया और पुलिस को बताया कि वेज और नॉन वेज दोनों तरह के खाने अलग-अलग बन रहे हैं. किसी के थाली में भी हड्डी नहीं गई तो इनकी थाली में कैसे कैसे चली. होटल संचालक ने कहा कि बिल ज्यादा आया है और ये लोग पैसा नहीं देना चाहते हैं. इसलिए हंगामा कर रहे हैं. पहले मौके पर पुलिस ने वहां की स्थिति और सीसीटीवी फुटेज देखे और लड़कों को होटल से बाहर कर दिया.

Share.
Exit mobile version