Punjab Haryana Weather : हरियाणा और पंजाब में लगातार ठंड बढ़ रही है. पंजाब के तो कई जिलों में पारा 4 डिग्री तक आ गया है. जो इन दिनों में सामान्य से तीन डिग्री कम है. वहीं, हरियाणा में न्युनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास चल रहा है. साथ ही शीतलहर ने ठिठुरन भी बढ़ा रखी है. वहीं, सुबह और शाम से समय धुंध के चलते दोनों राज्यों में वाहन रेंगते हुए दिखाई देते हैं.

ये भी पढ़ें – पंजाब : एक सप्ताह में 24 किलो हेरोइन, 20 लाख रुपये ड्रग मनी के साथ 302 ड्रग तस्कर गिरफ्तार

हरियाणा में ठंड का सितम रहेगा जारी

हरियाणा में मौसम लगातार परिवर्तनशील चल रहा है. ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा रखी है. कल यानी 13 दिसंबर की रात राज्य में सबसे ठंडी रही और न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की माने तो पांच जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है.

तापमान में दो से तीन डिग्री गिरने की संभावना है. इसके साथ ही अधिकतम तापमान में भी काफी गिरावट देखने को मिलेगी. घनी धुंध व दृश्यता कम होने के कारण अधिकतर छोटे बड़े वाहन रेंग रेंग कर चलते दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें – पंजाब के 29 गांवों में स्थापित होंगे सामान्य श्मशान घाट, मंत्री Laljit Singh Bhullar ने की पुष्टि

पंजाब में 4 डिग्री तक पंहुचा पारा

पंजाब की बात करें तो राज्य के लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बुधवार को तो पंजाब के पांच जिलों का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया.

Punjab Haryana Weather – जालंधर में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में पंजाब में ठंडा और बढ़ सकती है. इसके साथ ही आज पूरे पंजाब में धुंध का येलो अलर्ट भी जारी किया गया था.

Share.
Exit mobile version