रेल यात्रियों के लिए बेहद जरूरी खबर सामने आई है। पंजाब में रेल यात्रा करने वाले यात्रियों को 12, 13 और 14 अक्टूबर को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि (read this news before traveling) फिरोजपुर डिवीजन में आते जालंधर कैंट–साहनेवाल–अमृतसर सेक्शन में आरसीसी बॉक्स डालने का काम चल रहा है। इस कारण तीन दिन तक इस ट्रैक पर चलने वाली रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी।

read this news before traveling – इस दौरान रेलवे द्वारा कई ट्रेनों को रिशेड्यूल, शॉर्ट टर्मिनेट, शॉर्ट ओरिजिनेट और रूट डायवर्ट किया गया है। रेलवे द्वारा इसे लेकर नया शेड्यूल जारी किया गया है और यात्रियों को यात्रा से पहले शेड्यूल की पुष्टि करने व समय से स्टेशन पर पहुंचने के लिए कहा गया है ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े। जिन ट्रेनो को रिशेड्यूल किया गया है उनकी सूची निम्न है।

Share.
Exit mobile version