वाराणसी : भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से क्षुब्ध अभिनेत्री की मां मधु दुबे ने शुक्रवार को परिजनों के साथ सारनाथ थाने (Protest At Police Station) में धरना दिया। अपराह्न में परिजनों के साथ थाने पहुंची मधु दुबे ने आरोप लगाया कि घटना के एक सप्ताह बीतने के बावजूद आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने रोते हुए कहा कि घटना के वीडियो में साफ दिख रहा है कि मेरी बेटी की हत्या हुई है। मेरी बेटी को थप्पड़ मारा है।
इसे भी पढ़ें – कानपुर के होजरी मार्केट में लगी भीषण आग, सैकड़ों दुकानें जलकर खाक
गायक समर सिंह का क्या बिगाड़ा था, मेरी बेटी ने आज अगर उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो मैं खुद को यहीं खत्म करूंगी। मधु दुबे के उग्र तेवर को देख अफसर उन्हें समझाने-बुझाने में जुटे रहे। इस दौरान अभिनेत्री की मां आरोप लगाती रही कि पुलिस की मिलीभगत से अभी तक आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। पुलिस ने पूछताछ के लिए जिनको गिरफ्तार किया था, उनको भी छोड़ दिया है। उन्होंने होटल के मैनेजर पर भी घटना में शामिल होने का आरोप लगाया। मधु दुबे के साथ आये जनसत्ता पार्टी के जौनपुर जिलाध्यक्ष राजन त्रिपाठी व समर्थकों ने भी थाने में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इसे भी पढ़ें – अयोध्या में कड़ी सुरक्षा के बीच मनाया गया राम नवमी का त्योहार, भक्तों में दिखा भारी उत्साह
Protest At Police Station – गौरतलब है कि अभिनेत्री के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि मौत फांसी के फंदे पर लटकने की वजह से हुई है। आकांक्षा के शरीर पर किसी तरह के चोट के कोई निशान भी नहीं हैं। आकांक्षा दुबे की मौत के बाद उसके परिजनों ने भोजपुरी गायक समर सिंह और उसके साथी संजय सिंह पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। पुलिस की कई टीमें उसे गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही हैं। संभावना जताई जा रही है कि समर सिंह नेपाल भाग गया है। पुलिस उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर सकती है। भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का शव 26 मार्च को सारनाथ स्थित एक होटल के कमरे में मिला था। इस होटल में अभिनेत्री 22 मार्च को आई थीं । उसे अपनी अपकमिंग फिल्म खलनायक नहीं,नायक हूं मैं की शूटिंग में हिस्सा लेना था।