उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बिल्डर को बंधक बनाकर दो घंटे तक यातनाएं दी गईं. सात लोगों ने बिल्डर को कमरे में कुर्सी से बांध दिया. फिर तमंचा उनकी कनपटी पर रख बुरी तरह उनकी पिटाई की. इतना ही नहीं आरोपियों ने बिल्डर पर पेशाब किया. उनके प्राइवेट पार्ट में डंडे मारे. पीड़ित बिल्डर (brutality with builder) का नाम पवन कुमार है. ये मामला हापुड़ मार्ग स्थित मोदीपोन कॉलोनी का है.

brutality with builder – मामले की शिकायत करने पर बिल्डर को जान से मारने की धमकी दी गई. पुलिस ने घटना के पांच दिन बाद भी मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की. पीड़ित बिल्डर नगर की सुभाष विहार कॉलोनी का रहने वाला है. बिल्डर ने बताया कि उनके पास एक कर्मचारी काम करता था. बिल्डर ने कर्मचारी पर उनके ऑफिस से एक लाख रुपये की नकदी और पांच लाख रुपये के गहने चोरी का आरोप लगाया.

बिल्डर के ऑफिस से नकदी और गहने 10 दिन पहले चोरी किए गए थे. बिल्डर ने इस चोरी की तहरीर कस्बा चौकी में दी, लेकिन पुलिस जांच के नाम पर टालती रही. इस बीच आरोपी कर्मचारी गायब हो गया. बिल्डर के अनुसार, उसको 27 जुलाई को एक फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने खुद को कर्मचारी का दोस्त बताया और चोरी के खुलासे में सहायता की बात की और उनको मोदीपोन कॉलोनी बुलाया.

पीड़ित बिल्डर का आरोप है कि मोदीपोन कॉलोनी स्थित मकान में तमंचे के बल पर उनको सात से ज्यादा आरोपियों ने बंधक बना लिया. फिर कुर्सी से बांधकर दो घंटें तक डंडों और बेल्ट से उनकी पिटाई की. बिल्डर ने आरोपियों पर उनपर पेशाब करने और उनके प्राइवेट पार्ट पर वार करने का भी आरोप लगाया. आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बनाया.

 

Share.
Exit mobile version