उत्तर प्रदेश में शराब के शौकीनों के अच्छे दिन आ गए हैं. नोएडा समेत सभी जिलों में और लगभग सभी ठेकों पर इस समय शराब की सेल लगी है. सेल माने एक बोतल की कीमत में दो बोतल. यह (long lines on liquor shops in Noida) खबर मिलते ही शराब के ठेकों पर शौकीनों की लंबी कतार लग गई है. आलम यह है कि आमतौर पर एक बोतल शराब खरीदने वाले लोग भी पेटी खरीद कर ले जा रहे हैं. यह स्थिति मार्च क्लोजर की वजह से बनी है.

 long lines on liquor shops in Noida – दरअसल, एक अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो जाएगा. इसी के साथ शराब के नए ठेके चालू हो जाएंगे. यदि पुराने ठेकेदार को नया ठेका नहीं मिला होगा तो उसे अपनी दुकान बंद करनी होगी. ऐसे में सभी ठेकेदारों ने अपने गोदाम में भरे स्टाक को खाली करने की कवायद शुरू कर दी है. इसके लिए ज्यादातर ठेकों पर पुराने स्टॉक का सेल लगा दिया गया है. किसी ठेके पर एक बोतल की कीमत में दो बोतल दी जा रही है तो कुछ ठेकों पर शराब की कीमत ही आधी कर दी गई है.

नोएडा के ठेकों पर लगी लंबी कतार

इस खबर से शराब के शौकीनों की बांछे खिल गई हैं. मंगलवार की दोपहर नोएडा में बड़ी संख्या में लोग ठेकों पर पहुंच गए. चिलचिलाती धूप के बावजूद घंटों तक लाइन में खड़े रहे और अपने पसंद की शराब का हाई डोज खरीदने के बाद ही हटे. कई लोग तो ऐसे भी दिखे जो बोतल नहीं, पूरी पेटी ही लेकर ठेकों से बाहर निकले. कुछ यही स्थिति मुजफ्फर नगर, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, बलिया और गाजीपुर आदि जिलों में भी देखी गई.

ऑफिसों से छुट्टी लेकर पहुंचे शराब खरीदने

बताया जा रहा है कि शराब के ठेकों पर कई लोग तो अपने ऑफिसों से छुट्टी लेकर या फिर दुकान बंद कर पहुंचे थे. पूछने पर बताया कि उनकी छुट्टियां बची हुई थीं, इसलिए इसी बहाने उन्होंने एक दिन की छुट्टी तो कर ही ली, अगले महीने भर का स्टॉक भी जमा कर लिया. इतनी सस्ती शराब अगले एक साल तक नहीं मिलने वाली. बल्कि नए ठेके शुरू होने के बाद शराब की कीमत और भी बढ़ जाएगी.

Share.
Exit mobile version