Panchayat Election: Voting continues in Sonipat Juan-1 and Jind Chabri and Bhidtana villages

जींद और सोनीपत में मतदान के लिए लाइन में लगे लोग।


हरियाणा के जींद के चाबरी और भिड़ताना गांव में सरपंच और पंच के लिए रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। भिड़ताना गांव में सरपंच के लिए दो उमीदवारों के बीच मुकाबला था तो वहीं चाबरी गांव में सरपंच के चार प्रत्याशी सरपंच पद के मैदान में रहे। चाबरी के रोहताश 197 तो भिड़ताना केे सुखबीर 171 मतों से जीत कर सरपंच निर्वाचित हुए।

चाबरी और भिड़ताना में सरपंच और पंच के चुनाव को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला और सुबह ही लोग मतदान के लिए लाइन में लग गए। चाबरी गांव में केवल वार्ड नंबर दो में पंच के लिए दो महिलाएं मैदान में रहीं। वहीं भिड़ताना में वार्ड नंबर एक, तीन व पांच में पंच के लिए मतदान हुआ।

प्रशासन ने मतदान को लेकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट और सुरक्षा के लिए पुलिस को नियुक्त किया था। वहीं रोजखेड़ा गांव में किसी भी व्यक्ति ने सरपंच और पंच के लिए कोई आवेदन नहीं किया था। इसलिए यहां आज मतदान नहीं हुआ।

चाबरी गांव में मतदान के लिए आठ बूथ बनाए गए थे। यहां 650 पुरुष तथा 550 महिला मतदाता हैं और कुल 1200 मतदाता है। रविवार को हुए मतदान में 545 पुरुषों तथा 484 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया। कुल 1029 मत पोल हुए। चाबरी में 85.75 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह पिल्लूखेड़ा खंड के गांव भिड़ताना में मतदान को लेकर 12 बूथ बनाए गए थे।

गांव में 14709 पुरुष तथा 1136 महिला मतदाता हैं और कुल 2615 मतदाता हैं। रविवार को हुए मतदान में 1148 पुरुषों तथा 906 महिलाओं ने मत का प्रयोग किया। कुल 2054 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। भिड़ताना में 78.54 प्रतिशत मतदान हुआ। गांव चाबरी में सरपंच पद के चुनाव में कुल 1200 में 1029 वोट पोल हुए जिसमें रोहताश को 1029 वोटों में से 611 मत हासिल कर 197 वोटों से चुनाव जीत गए। वहीं विकास को कुल 414 मत हासिल हुए। वहीं पंच चुनाव में वार्ड नंबर दो से मंजू देवी तीन वोटों से चुनाव जीत गईं।

भिड़ताना में चुनाव को लेकर 12 बूथ बनाए गए थे। कुल 2615 में से 2054 मत पोल हुए। यहां भिड़ताना में 171 मतों से सुखबीर ने अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी को मात दी। प्रदीप 573 वोट मिले और सुखबीर को 744 वोट मत प्राप्त हुए। जिसके चलते सुखबीर 171 मतों से चुनाव जीत गए।

1245 वोट से जीतकर सुशीला बनीं जुआं-1 की सरपंच

सोनीपत खंड के जुआं-1 में पंचायत चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। इसमें सुशीला देवी ने अपनी प्रतिद्वंद्वी रिंकू देवी को 1245 वोटों से हराकर विजयी रहीं। मतदान केंद्र से बाहर निकलते ही समर्थकों के हुजूम ने उन्हें रुपयों व फूलों की मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। वहीं पंच प्रत्याशियों में वार्ड नंबर 1 में प्रदीप, वार्ड नंबर-7 में आशा रानी व वार्ड नंबर 11 में संतोष ने जीत हासिल की।

नवंबर, 2022 में हुए पंचायत चुनाव के दौरान खेतों से पानी की निकासी न होने से जुआं-1 के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया था। प्रशासन की अनदेखी के चलते 27 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस ले लिए थे। खेतों से पानी की निकासी का समाधान होने के बाद सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन की ओर से रविवार को जुआं-1 में पंचायत चुनाव कराया गया। पांच बूथों पर 4110 मतदाताओं में 2695 ने मतदान किया। इनमें 1501 पुरुष व 1194 महिला मतदाताओं ने वाेट डाले। सुशीला देवी को 1956, रिंकू देवी को 711, शालू को 22 व नैना को मात्र 4 वोट हासिल हो सके। दो लोगों ने नोटा का बटन दबाया।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू होने से पहले ही मतदाताओं की सभी बूथों पर लंबी कतारें लग गई थी। शाम छह बजे तक मतदाताओं ने वोट डाले। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों की मतदान केंद्र पर पैनी नजर रही। इस दौरान जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी जितेंद्र ने केंद्र पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। डयूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार प्रदीप अहलावत, एसईपीओ जोगेंद्र दहिया, ग्राम सचिव अंकुश कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

फर्जी वोट डालने वालों को नहीं मिला प्रवेश

मतदान के दौरान मतदाताओं के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को मतदान केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया।अतिरिक्त रिजर्व पुलिस बल की मदद से चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से करवाए गए, जिसमें आमजन का भी पूरा सहयोग रहा। परिजनों की मदद से कई बुजुर्गों ने भी बूथ पर पहुंचकर मतदान किया।

Share.
Exit mobile version