पाकिस्तान आर्मी के स्पेशल सर्विस ग्रुप के एक बड़े अफसर के मारे जाने की खबर है. अफसर का नाम मेजर मुईज है. इसे दक्षिणी वजीरिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के (major Muiz murdered) आतंकवादियों ने मार गिराया है. मेजर मुईज की हत्या पाकिस्तान सेना के लिए एक बड़ा झटका है.

सूत्रों के मुताबिक मेजर मुईज 6 कमांडो बटालियन में तैनात था”””‘. सरगोगा के पास घात लगाए आतंकवादियों ने मुईज पर अटैक किया. अटैक के दौरान ही मुईज की मौत हो गई. मेजर मुईस के अलावा आतंकवादियों ने पाकिस्तान सेना के लांस नायक जिब्रानउल्लाह की भी हत्या कर दी है.

इसे भी पढ़ें – मौत के साए से लौटे… ईरान से भारतीयों का लौटना जारी, वापसी पर बयां कर रहे दर्द

2019 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ऑपरेशन में मुईज सुर्खियों में आया था. उस वक्त मुईज ने भारत के विंग कमांडर अभिनंदन के पकड़ने का दावा किया था. मेजर मुईज मूल से पाकिस्तान के चकवाल का रहने वाला था.

पाकिस्तान सेना के मुताबिक विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर दोनों अफसर ऑपरेशन के लिए सरगोगा पहुंचे थे. दोनों के पहुंचते ही टीटीपी के आतंकवादियों ने हत्या कर दी. पाकिस्तान सेना का कहना है कि इस इलाके में पिछले दिनों ऑपरेशन चलाकर 11 आतंकवादियों को मारा जा चुका है.

 major Muiz murdered – हालांकि, आतंकवादियों ने जिस तरीके से मेजर मुईज की हत्या की है. वो पाकिस्तान सेना के लिए बड़ा झटका है. राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मुईज की हत्या पर शोक जताया है. पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक मुईज के परिवार में एक पत्नी और 2 बच्चे हैं.

Share.
Exit mobile version