गाजा में साल 2023 में हमास के इजराइल पर अटैक के बाद युद्ध शुरू हुआ था. इसी के बाद अब इस युद्ध को 2 साल पूरे हो चुके हैं. अब गाजा युद्ध को समाप्त करने पर फोकस किया जा रहा है. मिस्र में (will Gaza war end) इजराइल और हमास के बीच शांति प्रस्ताव को लेकर सोमवार को एक वार्ता हुई.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा डील को लेकर 20 प्वाइंट का एक शांति प्रस्ताव पेश किया है. इसी को लेकर मिस्र में बातचीत हुई. इस बातचीत के बाद अब सामने आया है कि नतीजे पॉजिटिव रहे.

मिस्र में इजराइल और हमास के बीच फिर से शुरू हुई इनडायरेक्ट वार्ता पॉजिटिव रही. अल जजीरा और अन्य मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस वार्ता में गाजा युद्ध समाप्त करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 20 प्वाइंट योजना को लागू करने पर संभावित समझौते की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि, मंगलवार को फिर से बातचीत होगी.

 will Gaza war end – अल जजीरा को सूत्रों ने बताया कि सोमवार को मिस्र के लाल सागर तटीय शहर शर्म अल-शेख में हुई बैठक पॉजिटिव रही और इस दौरान यह तय करने के लिए एक रोडमैप तैयार किया गया कि मौजूदा दौर की वार्ता कैसे आगे बढ़ेगी.

जहां एक तरफ मिस्र में शांति प्रस्ताव को लेकर इजराइल और हमास के बीच इनडायरेक्ट बातचीत चल रही है. वहीं, दूसरी तरफ इजराइल अभी भी गाजा पर अटैक कर रहा है. इस मामले को हमास ने वार्ता के दौरान उठाया. रिपोर्ट के अनुसार, हमास प्रतिनिधिमंडल ने मध्यस्थों से कहा कि इजराइल की ओर से गाजा पर जारी बमबारी बंधकों की रिहाई पर बातचीत को मुश्किल बना रही है.

Share.
Exit mobile version