2019 में बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद, भारतीय वायुसेना के MiG-21 बाइसन को जिस मिसाइल ने निशाना बनाया था, क्या वो ‘MiG-21 किलर’ मिसाइल अब फिर से पाकिस्तान को मिलने वाली है? हम बात (MIG 21 killer missile) करेंगे एक ऐसे फैसले की जिसने भारत-अमेरिका रिश्तों पर बड़ा सवालिया निशान लगा दिया है.
2024 में भारत और अमेरिका की दोस्ती नई ऊँचाइयों पर थी, लेकिन 2025 के अंत तक आते-आते रिश्तों में अचानक इतनी खटास क्यों आ गई? क्या अमेरिका, पाकिस्तान को ये घातक मिसाइल बेचकर भारत को कोई ‘गुप्त संकेत’ दे रहा है? इस बड़े रक्षा सौदे की पूरी कहानी, आइए समझते हैं.