नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के अधिकारियों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। अब मंत्री अतिशी ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर दिल्ली सरकार के (Officers Are Not Obeying Orders) अधिकारियों पर मंत्रियों का आदेश न मानने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अधिकारी केंद्र सरकार द्वारा लाए गए एनसीटीडी (संशोधन) कानून 2023 का हवाला देकर आदेश मानने से इनकार कर रहे हैं। आतिशी ने इसका पुरजोर विरोध किया और कहा कि इस तरह सरकार दिल्ली के लोगों के लिए कैसे कम कर पाएगी।

इसे भी पढ़ें – अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं : आतिशी

Officers Are Not Obeying Orders – अतिशी ने कहा कि केंद्र ने एनसीटीडी (संशोधन) कानून 2023 लाकर चुनी हुई सरकार के प्रति अफसरों की जवाबदेही को खत्म कर दिया है। यह कानून सेक्शन 45 के तहत चीफ सेक्रेटरी या किसी विभाग के सेक्रेटरी को पावर देता है कि वह चुने हुए मंत्री की बात माने या ना माने। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने भी 10 पेज की चिट्ठी लिखकर कहा था कि वह चुनी हुई सरकार के आदेश का पालन नहीं करेंगे। यह कानून में संशोधन का पहला परिणाम था।

इसे भी पढ़ें – दिल्ली में अमेजन के प्रबंधक की गोली मार कर हत्या, पुलिस ने मामला दर्ज किया

अतिशी ने कहा कि फाइनेंस मिनिस्टर के तौर पर 12 जुलाई को एक पत्र लिखकर एक आदेश दिया था जिस पर अब प्रिंसिपल सेक्रेट्री फाइनेंस आशीष चंद्र वर्मा ने 40 पेज का पत्र लिखकर चुनी हुई सरकार के मंत्री का आदेश मानने से इनकार कर दिया। अब दिल्ली सरकार के एक के बाद एक अधिकारी सरकार का आदेश नहीं मान रहे हैं। जिस मामले में आशीष चंद्र वर्मा ने चिट्ठी लिखी है वह जीएसटी का मामला था, जिसमें हाईकोर्ट ने फैसला दिल्ली सरकार के खिलाफ दिया था। इसके बाद सरकार ने फैसला लिया कि वह इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट लेकर जाएंगे। इसके लिए पत्र लिखा गया। जिसमें बताया गया कि दिल्ली सरकार के इस वकील के जरिए सुप्रीम कोर्ट में केस फाइल किया जाए।

 

Share.
Exit mobile version