हरियाणा के फरीदाबाद में BJP प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर की सभा में बुलाई गई एक महिला डांसर के डांस का वीडियो वायरल हुआ है जो अश्लील लग रहा है। उसके डांस के दौरान मंच पर मौजूद BJP के कुछ नेता भी अपना मुंह छिपाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं।
उधर, कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा को अपनी सभाओं में भीड़ जुटाने के लिए लड़कियों से ऐसा डांस करवाना पड़ रहा है। इस बीच सभा के आयोजकों ने तमाम आरोपों को अफवाह बताया है।
इसे भी पढ़ें – जेजेपी और कांग्रेस के कई विधायक हमारे संपर्क में- मनोहर लाल
बीजेपी की सभा में अश्लील डांस का आयोजन हुआ
हरियाणा के फरीदाबाद से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां भीड़ जुटाने के लिए मंच पर अश्लील डांस का आयोजन किया गया। बताया जा रहा है कि यहां चुनावी सभा का आजोयन 5 और 11 मई को किया गया था। वार्ड के पूर्व पार्षद और कुछ अन्य पार्षदों ने मिलकर इस आयोजन किया था। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कार्यक्रम में बीजेपी के पूर्व पार्षद और नेता मंच पर बैठे हैं।
25 मई को होगी हरियाणा में वोटिंग
बता दें, हरियाणा में लोकसभा की कुल 10 सीटें हैं। सभी सीटों पर 25 मई को वोटिंग होगी, जिसमें अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुरुग्राम और फरीदाबाद की सीटें शामिल हैं।