Nuh Violence Bulldozers run on huts of illegal infiltrators action being linked to Nuh violence

Nuh Violence
– फोटो : अमर उजाला


नूंह के तावडू के मोहम्मदपुर मार्ग के साथ वार्ड नंबर एक में हरियाणा शहरी प्राधिकरण की भूमि बनी झुग्गी झोपड़ियों में बृहस्पतिवार को बुलडोजर चलाकर तहस-नहस कर दिया गया। माना जा रहा है कि झुग्गी झोपड़ियों में असम से आए अवैध घुसपैठिए रह रहे थे। इस दौरान भारी अर्ध सैनिक बल और पुलिस जवानों की भी मौजूदगी सहित कई विभागों के अधिकारी मौके पर रहे।

जानकारी के मुताबिक, झुग्गियों में अवैध रूप से आसाम से आय अवैध घुसपैठियों की रिहाइश थी। जो पिछले लगभग चार साल से सरकारी भूमि में डेरा जमा हुए थे। करीब एक एकड़ की भूमि में ढाई सौ से अधिक झुग्गी झोपड़ी है, जिनमें ढाई सौ परिवार हैं। 

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। मौके पर संपदा अधिकारी सिद्धार्थ दहिया तावडू अधिकारी संजीव कुमार पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ट्रेनी आईएएस लक्षित सरीन सहित के बड़े अधिकारी मौजूद रहे। किसी भी प्रकार के उपद्रव से निपटने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात रहा। 

कर्फ्यू के दौरान की गई कार्रवाई से हर कोई हतप्रभ था। इस कार्रवाई को नूंह हिंसा से भी जोड़कर देखा जा रहा है माना गया है कि शोभायात्रा में हिंसा फैलाने वाले बाहरी लोग थे जिनमें अवैध घुसपैठियों पर भी शक जताया गया। 

Share.
Exit mobile version