Advertisement

राहत : अब राजस्थान में भी पेट्रोल और डीजल पर घटेगा वैट

0
14
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया एलान

जयपुर। हाल ही में केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर टैक्स में कटौती की, जिसके बाद भाजपा शासित राज्यों की तरफ से वैट में कमी की गई। जिसके चलते विपक्षी दलों के शासन वाली सरकारों पर इसका दबाव था।

अब इसका असर देखने को मिल रहा है। बता दें कि पंजाब के बाद अब राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाने की घोषणा कर दी है। हालांकि अभी यह नही पता चल पाया है कि कितनी कमी की जाएगी।

अशोक गहलोत ने कहा, ‘सभी राज्यों ने जब कीमतों में कमी कर दी है तो फिर हम भी इसमें कटौती करेंगे।’ उन्होंने कहा कि ‘हमारी सरकार भी पेट्रोल और डीजल पर वैट में कमी करके लोगों को राहत देने का काम करेगी।’

उन्होंने कहा कि ज्यादा टैक्स के जरिए केंद्र सरकार लोगों को लूटने का काम कर रही है। केंद्र सरकार ने बड़े पैमाने पर कीमत बढ़ाने के बाद मामूली राहत दी है।’

उन्होंने कहा कि ‘राजस्थान सरकार इसी साल 29 जनवरी के बाद से अब तक पेट्रोल पर वैट में 3 रुपये और डीजल पर 3.8 रुपये की कटौती कर चुकी है। इसके चलते राज्य सरकार को 2,800 करोड़ रुपये के राजस्व नुकसान का सामना करना पड़ा था।’