Advertisement

बीमारी : रफ्तार धीमी लेकिन खतरा बरकरार

0
65
  • एक बार फिर केरल में कोरोना का कहर

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना की दो लहरों इस कदर तबाही मचाई थी कि उसके नाम से रूह कांप जाती है। इसी बीच अभी लोग कोरोना के प्रकोप से उभर भी नही पाए कि एक बार फिर कोरोना का प्रभाव बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।

आपको बता दें कि बीते एक दिन में कोरोना के नए मामले तो सिर्फ 11 हजार 466 ही रहे। लेकिन कोरोना से होने वाली मौत अभी भी डरा रही हैं। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में आकंड़े जारी किए हैं। जिनके मुताबिक, देश में एक दिन के अंदर कोरोना के 460 मरीजों ने दम तोड़ दिया है।

केरल की बात करें तो वहां अभी भी कोरोना का प्रकोप सबसे ज्यादा है। देश में आए कुल 11 हजार 466 केसों में से 6 हजार 409 मामले अकेले केरल राज्य से हैं। वहीं, पिछले एक दिन में राज्य के अंदर 47 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है।