सर्दी के मौसम में ठंड से बचाव और स्टाइलिश लुक पाने के लिए तरह-तरह के आउटफिट कैरी किए जाते हैं. लेकिन इसमें सबसे ज्यादा लुक को निखारने और शरीर को गर्म रखने के लिए कोट वियर किया जाता है. इस (no need of dry cleaning) सूट, जींस और स्कर्ट के अलावा साड़ी और लहंगे के साथ भी ट्राई किया जाता है. कॉलेज, ऑफिस या फिर पार्ट के लिए भी कोट एकदम बेस्ट रहते हैं.
कोट सर्दी में बेस्ट ऑप्शन रहते हैं, खासकर जो लोग वर्किंग या फिर घूमने जा रहे हैं. लेकिन इससे साफ करने में कुछ लोगों को काफी परेशानी होती है. क्योंकि इन्हें हर दूसरे दिन धोया नहीं जा सकता है. ऐसे में आप इन टिप्स की मदद से इसे घर पर साफ कर सकते हैं. वहीं अगर आप इसे घर पर धोना भी चाहते हैं, तो इन बातों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए.
इसे भी पढ़ें – सर्दी में घर पर बनाएं एकदम हेल्दी पीनट बटर! बाजार से बेहतर और शुद्ध
सबसे पहले तो हर कोट के अंदर उसे साफ करने या धोने का सही तरीका लेबल पर लिखा होता है. जिसमें लिखा होता है कि कोट को मशीन में धोना है, हाथ से धोना है या फिर ड्राई क्लीन करवाना है. अगर उसपर ड्राई क्लीन लिखा है, तो घर पर धोने की कोशिश न करें. वहीं अगर घर पर धो रहे हैं, तो उसपर दिए गए तरीकों को ही अपनाएं. वरना कोट खराब हो सकता है.
no need of dry cleaning – अगर ऊन का कोट है, तो यह नाजुक फैब्रिक होती है और मशीन में धोने से सिकुड़ सकता है. इसे धोने के लिए गुनगुने पानी में हल्क का वूल फ्रेंडली डिटर्जेंट डालें और मिक्स करें. अब कोट को पानी में ज्यादा न भिगोए, सिर्फ हल्के हाथों से दबाकर साफ करें. कोट को मरोड़ नहीं, बस एक्सट्रा पानी निकालने के लिए इसे धीरे-धीरे दबाएं.


