Woman went to brother house on Rakhi in Narnaul, cash and jewellery stolen by breaking locks

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

नारनौल में मोहल्ला श्याम कॉलोनी में घर का ताला तोड़कर चोर 40 हजार की नकदी और जेवरात चोरी कर ले गए। जिस समय चोरी हुई, उस समय घर पर कोई नहीं था। महिला अपने भाई क़ो राखी बाँधने गई हुई थी। पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज़ कर लिया हैं।

पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार

श्याम कॉलोनी निवासी अनीता के पुलिस में शिकायत दी है कि वह 30 अगस्त क़ो सुबह 7 बजे रक्षाबंधन पर अपने गांव झाडली गयी हुई थी। जब 31 अगस्त क़ो सुबह घर आयी तो मेन दरवाजा पर ताला लगा हुआ था। ताले को खोलकर घर के अन्दर आयी तो देखा कि घर के अन्दर के कमरे के दरवाजे खुले व टुटे अवस्था मे मिले। इसके साथ-साथ पुरे घर का सामान अस्त व्यस्त व बिखरा हुआ था। इससे उसे आशंका हुई कि हमारे घर में रात्री चोरी हो गई है।

तभी हमने अपने आसपास पडोस व पुलिस को सुचित किया तथा उसके कुछ समय पश्चात अपने घर के सामान की जाँच की तो पाया कि अलमारी के लोकर से लगभग 40,000 हजार रूपये नगद व सोने की तीन जोडी कान की बालियाँ (वजन लगभग 2 तोला), चाँदी की एक चेन (वजन लगभग 25 ग्राम) व सोने की एक नाक की बाली, दो जोडी चाँदी की पायल व एक सोने व दस से ग्यारह चाँदी के सिक्के गायब मिले। इसके अलावा उसके लडके अमित कुमार के दस्तावेज भी गायब मिले। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज़ कर लिया हैं।

Share.
Exit mobile version