old resident of Rajasthan was killed and body was thrown near Bhungarka In Narnaul

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया


नारनौल के भुंगारका से ऊटोली रोड पर शनिवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान राजस्थान के बहरोड के हमीदपुर निवासी किरोडीमल सैन के रूप में हुई है। वह चार अगस्त को अपने जानकारों के साथ घर से गया था और शनिवार सुब उसका शव भुंगारका से ऊटोली रोड पर मिला है। मृतक के परिजनों ने दो लोगों पर हत्या के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर दो के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया

पुलिस को शनिवार सुबह सूचना मिली थी कि भुंगारका से ऊटोली रोड पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर नांगल चौधरी पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर उसे सिविल अस्पताल नारनौल के पोस्टमार्टम रूम पहुंचाया। मृतक की पहचान राजस्थान के बहरोड के हमीदपुर निवासी किरोडीमल सैन के रूप में हुई। इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन सिविल अस्पताल पहुंचे और शव की पहचान की।

मृतक के बेटे लोकेश कुमार सैन ने पुलिस में शिकायत दी है कि उसका पिता किरोड़ी मल सैन 4 अगस्त को रात 8 बजे घर से जगमेंद्र पुत्र श्रीचंद और विक्रम पुत्र महावीर निवासी हमीदपुर के साथ गया था। जो बाद में हमने अपने तौर पर पता किया कि इन तीनो ने गांव के ठेके पर शराब पी। उसके बाद तीनों एक सफेद रंग की कार में बैठकर निकले। इसके बाद शनिवार को मृतक किरोडी मल का शव भुंगारका के पास मिला। मृतक के बेटे ने आरोप लगाया कि जगमेंद्र और विक्रम ने ही उसके पिता की हत्या की है। पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर जगमेंद्र व विक्रम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Share.
Exit mobile version