Advertisement

पाकिस्तान सीमा पर तैनात किया गया MRSAM मिसाइल, जानिए इसकी ताकत

0
51
पाकिस्तान सीमा पर तैनात किया गया MRSAM मिसाइल, जानिए इसकी ताकत

भारत लगातार अपनी सैन्य ताकतों में इजाफा कर रहा है. इस बीच भारत ने पाकिस्तान सीमा के नजदीक MRSAM मिसाइल यूनिट को तैनात किया है. यह एक मध्यम रेंज की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है. सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल आर्मी वेपन सिस्टम में कमांड पोस्ट, मल्टी फंक्शन राडार, मोबाइल लॉन्चर सिस्टम होता है.

इसे भी पढ़ें – Indigo Flight के पायलट के साथ बदसलूकी, उड़ान में देरी से नाराज यात्री ने थप्पड़ मारा

इजरायल की मिसाइल पर है आधारित

यह इजरायल की खतरनाक मिसाइल Barak-8 पर आधारित है. MRSAM का वजन करीब 275 किलोग्राम है. इसके अलावा इस मिसाइल पर 60 किलोग्राम वॉरहेड यानी हथियार लोड कर सकते हैं.  MRSAM मिसाइल में नई बात है रेडियो फ्रिक्वेंसी सीकर यानी यह दुश्मन का यान अगर चकमा देने के लिए सिर्फ रेडियो का उपयोग कर रहा है तो भी यह उसे मार गिराएगी. बता दें, इस मिसाइल को DRDO और इसराइल ने साथ मिलकर बनाया है.

इसे भी पढ़ें – जन्मदिन पर Mayawati बड़ा एलान, लोकसभा चुनाव में गठबंधन से किया इनकार

100 km है MRSAM की रेंज

बात दें कि यह मिसाइल लॉन्च होने के बाद धुआं कम छोड़ती है. एक बार लॉन्च होने के बाद MRSAM आसमान में सीधे 16 km तक टारगेट को गिरा सकती है. वैसे इसकी रेंज आधा km से लेकर 100 km तक है. यानी इस रेंज में आने वाले दुश्मन यान, विमान, ड्रोन या मिसाइल को नेस्तानाबूत कर सकती है.