
ठगी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कनीना में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी व रुपए बैठने के मसले में कनीना सदर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। खैरोली वास अतर सिंह ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि मेरी बहन प्रेम की खरकड़ाबास में शादी हुई थी। खरकड़ा बस में एक फिजिकल अकैडमी चलती है जिसमें आर्मी भर्ती के लिए बच्चों की ट्रेनिंग करवाई जाती है।
अतर सिंह ने बताया कि उसके पुत्र रमेश को खरकड़ाबास में बहन व जीजा के घर पर ट्रेनिंग लेने के लिए वर्ष 2019 में भेजा था। वहां पर अन्य बच्चे भी ट्रेनिंग ले रहे थे वहीं बहन प्रेम का लड़का रणवीर व भगमल गुर्जर का पोता विक्रम भी साथ में प्रैक्टिस कर रहे थे। इसी दौरान मेरे जीजा राम अवतार के पास खरकड़ा बस गांव के निहाल सिंह व नरेंद्र दोनों गए और कहने लगे कि हमारे ऊपर तक पहुंच है अक्टूबर 2019 में हिमाचल प्रदेश में टीए की भर्ती है।
हम इन बच्चों को लगवा देंगे आपको 8 लाख रूपये प्रत्येक बच्चे के हिसाब से देने होंगे। इसके बाद निहाल सिंह व नरेंद्र ने हमसे 24 लाख रूपये नगद ले लिए और बच्चों के तमाम दस्तावेज भी ले लिए। उसके बाद कहने लगे कि जल्द ही आपके बच्चों को कॉल लेटर पहुंचा दिया जाएगा। उसी समय खरखड़ा बास का जयलाल भी मौजूद था। कुछ समय बाद निहाल सिंह व नरेंद्र से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कॉल लेटर आ जाएगा आप अपने बच्चों के अकादमी में प्रैक्टिस करवाते रहो। कई महीने बीत जाने के बाद में लॉकडाउन लग गया।
उन्होंने लॉक डाउन का बहाना बनाकर तीन साल निकाल दिए। जनवरी 2023 में मिलकर सबने पैसे वापस मांगने की प्रार्थना की तो उन्होंने पैसे देने के लिए आनाकानी कर दी। जब खरकड़ाबास में ग्राम पंचायत हुई तो उसे दौरान उन्होंने फरवरी महीने के तीन चेक 5 लाख रूपये 8 लाख रूपये व 7 लाख रूपये के दिए और उन्होंने कहा कि इन चेक अपने खाते में लगा लो बाकी पैसे नगद दे दिए जाएंगे।
उसके बाद दोबारा से 11 मई 2023 को खरकड़ाबास की धर्मशाला में पंचायत की गई। उन्होंने कहा कि ज्यादा तंग किया तो जान से मार डालेंगे। अतर सिंह ने पुलिस को बताया कि निहाल सिंह व नरेंद्र ने गैंग बना रखी है। वह गांव के भोले भाले लोगों को अपने चंगुल में फंसा कर बच्चों को नौकरी लगने का झूठा आश्वासन देखकर उनसे मोटी रकम वसूल रहे हैं। इस गिरोह में शामिल व्यक्तियों की जांच की जाए व हमारे पैसे दिलवाए जाए। कनीना सदर थाना प्रभारी देवेंद्र ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत को दर्ज़ कर लिया गया है। आगे के कार्रवाई जारी है।