ANC caught 20 kg 800 grams of opium worth about 60 lakhs in Kurukshetra

कुरुक्षेत्र पुलिस
– फोटो : अमर उजाला


कुरुक्षेत्र जिला पुलिस ने नशा तस्करों पर बड़ी करवाई करते हुए नशीला पदार्थ रखने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एंटी नारकोटिक सैल की टीम ने आरोपी यशपाल वासी पुराना राजपुरा जिला पटियाला पंजाब को गिरफ्तार किया है, उसके कब्जे से करीब 60 लाख रूपये कीमत की 20 किलो 800 ग्राम अफीम बरामद की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार

16 अगस्त को एन्टी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक मनदीप सिंह, उप निरीक्षक जगपाल सिंह, मुख्य सिपाही सुरेन्द्र सिंह, नसीब सिंह, सिपाही संजीव कुमार, एसपीओ सुरेन्द्र कुमार व गाङी चालक मुख्य सिपाही बलदेव सिंह की टीम अपराध की तलाश में पीपली चौंक पर मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि यशपाल वासी पंजाब जो ट्रक ड्राईवरी करता है और अपने कैन्टर नंबर पीबी-11-सीएन-9625 में पंजाब से सामान लोड करके मणीपुर वैगरा जाता है और वापसी में मणीपुर से सामान के साथ सस्ते दामो में अफीम खरीद कर लाता है और पजांब मे ग्राहको को मंहगे दामो मे बेचता है।

जो आज भी यशपाल अपने कैन्टर नंबर पीबी-11-सीएन-9625 में मणीपुर से अफीम लेकर पंजाब में बेचने के लिये जा रहा है और कुछ समय बाद पिपली कुरुक्षेत्र को क्रोस करते हुये पंजाब जायेगा। अगर एनएच-NH-44 हाईवे पर देवी लाल पार्क के सामने पीपली पुल चढने से पहले नाकाबन्दी की जाए तो यशपाल से भारी मात्रा में अफीम बरामद हो सकती है । सूचना पर पुलिस टीम ने देवी लाल पार्क के सामने एनएच-NH-44 हाईवे पर पीपली पुल चढने से पहले नाकाबन्दी करके चेकिंग शुरू कर दी।

थोड़ी देर बाद  पुलिस टीम को करनाल की तरफ कैन्टर नंबर पीबी-11-सीएन-9625 आता हुआ दिखाई दिया। जिसको पुलिस टीम ने रोककर ड्राईवर सीट पर बैठे व्यक्ति को काबू करके उससे नामपता पूछने पर उसने अपना नाम यशपाल वासी पुराना राजपुरा जिला पटियाला पंजाब बताया। राजपत्रित अधिकारी के सामने उसकी व उसके कैंटर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 20 किलो 800 ग्राम अफीम बरामद हुई। जिसकी अंतर्राष्टीय बाजार में कीमत करीब 60 लाख रुपये है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके एन्टी नारकोटिस सैल की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया।

साढ़े 7 माह में पुलिस ने पोने दो करोड़ कीमत की 70 किलोग्राम अफीम की बरामद

प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने बताया कि वर्ष 2023 के प्रथम साढ़े 7 माह में जिला पुलिस ने 70 किलोग्राम अफीम बरामद करने में सफलता हासिल की है । उन्होंने बताया कि 1 जनवरी से 15 अगस्त तक जिला पुलिस ने करीब 70 किलो 574 ग्राम अफीम बरामद की जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 02 करोड़ रूपये है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों के धन्धें में संलिप्त अपराधियों को भी सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है।

जिला पुलिस नशे की डिमांड व सप्लाई पर काबू करके नशामुक्त कुरुक्षेत्र बनायेंगे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सबसे पहले नशे पर रोक लगाना जरुरी है क्योंकि नशा ही सब अपराधों की जड है। जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर कडी कार्यवाही की जा रही है । जहां नशा तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनको सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है वहीं नशा तस्करों की संम्पति को भी अटैच करवाया जा रहा है ।

धर्मनगरी को नशामुक्त बनाना है पुलिस का ध्येय:- एस एस भोरिया

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने कहा कि धर्मनगरी को नशामुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है। नशे को जड से खत्म करना और नशे से जुडे कारोबारियो को सलाखो के पीछे भेजना पुलिस का मुख्य लक्ष्य है । पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि नशा समाज की जडों को खोखला कर रहा है, युवा पीढी नशे की लत में फंस कर अपने भविष्य को खतरे में डाल रही है। युवा देश का भविष्य है, देश के भविष्य को नशे जैसे अंधेरे से बचाना है। आमजन को विशेष रुप से युवाओ को नशे की गर्त में जाने से रोकने के लिए जिला पुल

Share.
Exit mobile version