
वाहन में लगी आग।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
नेशनल हाईवे 152 पर चम्मू कलां के नजदीक ट्रक और ट्राले की भिड़ंत के बाद ट्राले में आग लग गई। इस हादसे में ट्राला चालक की जलने से मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नरेंद्र 34 निवासी कसाना जिला कैथल के रूप में हुई।
पुलिस में दर्ज शिकायत में रमन निवासी संढील जिला जींद ने बताया कि उसका दोस्त नरेंद्र एक ट्रांसपोर्ट पर ट्राले पर ड्राइवरी करता था। शनिवार को वह दोनों अपने-अपने ट्राले में कार को लुधियाना में उतारने के बाद गुरुग्राम जा रहे थे। उसके आगे ट्राला लेकर नरेंद्र चल रहा था।
जैसे वह लोग चम्मू कलां बस अड्डे से पहले ईस्माइलाबाद में पहुंचे तो सड़क के बीच में एक ट्रक खड़ा था। ट्रक चालक ने ट्रक के डिप्पर और इंडिकेटर नहीं चला रखे थे। इसके चलते नरेंद्र का ट्राला उस ट्रक से टकरा गया, जिससे दोनों में आग लग गई।
टक्कर के कारण नरेंद्र ट्राले में ही फंस गया और जिंदा जलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाकर नरेंद्र के शव को बाहर निकाला गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।