Cyber experts and police team failed to find cook in Karnal, fear increased in businessman after absconding

हरियाणा पुलिस
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

करनाल सिविल अस्पताल के शौचालय के रोशनदान से चार दिन पहले फरार हुए बदमाश का पुलिस को सुराग तक नहीं मिल सका। साइबर एक्सपर्ट और पुलिस की टीम बदमाशों को खोजने में नाकाम साबित हुई। उधर, बदमाश की फरारी के बाद शराब कारोबारियों में भी खौफ है। बदमाश ने तरावड़ी के शराब कारोबारी से रंगदारी ना देने पर जानसे मारने की धमकी दी थी। ऐसे में शराब कारोबारी की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।

चार दिन बाद भी बदमाश को काबू नहीं कर सकी पुलिस

बताते है कि तरावड़ी थानाक्षेत्र वार्ड नंबर-14 के रहने वाले कारोबारी निखिल ने 31 जुलाई को तरावडी थाने में मामला दर्ज कराते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई थी। बदमाश ने कारोबारी से पचास हजार रुपये महीना देने के लिए कॉल करता था। बदमाश ने कहा था कि अगर वह रकम नहीं देंगे तो उनकी रैकी कर हत्या कर देगा। बदमाश की फरारी के बाद शराब कारोबारियों की चिंता और बढ़ गई है। उनको अनहोनी का खतरा सताने लगा है।

हालांकि बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम जगह-जगह दबिश दे रही है, मगर बदमाश को काबू नहीं किया जा सका। कारोबारी की पुलिस सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। क्योंकि इसी मामले में पुलिस ने बदमाश को कुरूक्षेत्र से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के दौरान बदमाश ने खुद को ही गोली मार ली थी। गोली लगने पर बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस कस्टडी से बदमाश आसानी से भाग निकल गया था।

इस मामले बदमाश के फरार होने पर तरावड़ी थाने के एसआई सुखबीर सिंह ने सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया है। करनाल हैड क्वार्टर के डीएसपी को सुरेश कुमार को सौंपी गई है। प्रारंभिक जांच होन पर लापरवाह कर्मचारियों पर गाज गिरनी तय है। क्योंकि पुलिसकर्मियों ने बदमाश की हथकड़ी खोल दी थी। जिसका फायदा उठाते हुए बदमाश फरार हो गया था।

Share.
Exit mobile version