
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
करनाल सदर थानाक्षेत्र में नशे के लिए व्यक्ति ने परिवार को छोड़ दिया और मौत को गले लगाया। परिवार ने नशे के लिए रुपये देने से इंकार किया तो युवक ने नहर में छलांग लगाकर खुद की जान गवा दी। परिवार को जब व्यक्ति के नहर में कूदने का पता चला तो मातम पसर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। बुधवार को गोताखाेरों ने शव को बाहर निकाला।
नशा करने का शौकीन था व्यक्ति, घर से नशे की हालत में बाइक पर निकला था
कलवेहड़ी कॉलोनी निवासी फूल सिंह (40) मजदूरी करता था और नशे का शौकीन था। मंगलवार को व्यक्ति घर से 250 रुपये लेकर बाइक से निकला था। सदर थानाक्षेत्र के सुभरी नहर के पास पहुंचकर व्यक्ति ने परिजनों को फोन किया था। फोन पर व्यक्ति ने रुपयों की मांग की। परिजनों ने नशा करने और रुपये देने से इंकार कर दिया।
नहर के पास जाकर परिजनों को फोन कर मांगे थे पैसे
जिसके बाद व्यक्ति गुस्से में आ गया और नहर में छलांग लगा दी। लोगों ने युवक को नहर में कूदा देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से युवक की बाइक बरामद की। गोताखोरों को बुलाकर सर्च अभियान चलाया। घंटों सर्च अभियान के बाद बुधवार तड़के युवक के शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक फूल सिंह के परिवार में उसकी पत्नी और तीन बच्चे है। व्यक्ति की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा पड़ा।
अधिकारी के अनुसार
व्यक्ति मानसिक तौर पर बीमार था। नहर में कूदकर सुसाइड किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। -अजायब सिह, प्रभारी सदर थाना।