
महिलाओं का विरोध
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के गोद लिए गांव क्योड़क में बिजली बिल अधिक आने के विरोध में ग्रामीण महिलाओं ने हिसार चंडीगढ़ हाइवे पर जाम लगा दिया। महिलाओं की तरफ से लगाए गए जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। महिलाओं का कहना है कि गांव को वैसे तो मुख्यमंत्री ने गोद लिया है, लेकिन यहां पर सुविधाएं शून्य है। महिलाओं का कहना है उनका गांव वैसे तो जगमग योजना शामिल है, लेकिन यहां पर पूरा दिन बिजली गुल रहती है। जाम की सूचना मिलने के बाद मौके पर क्योड़क चौकी से पुलिस पहुंची।
महिला सुमन, सुनीता, रीना, सीमा व अन्य ने कहा कि अधिक बिजली आने पर वह निगम के अधिकारियों के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे। अधिकारियों की तरफ से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। इस कारण ही उन्होंने जाम लगाया है।