राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारत और ब्रिटेन के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास अजेय वॉरियर-25 ( AJEYA WARRIOR-25) आज ( रविवार, 30 नवंबर) सफलतापूर्वक समाप्त हो (joint military exercise concluded) गया. यह अभ्यास करीब दो हफ्ते तक चला, जिसमें दोनों देशों की सेनाओं ने संयुक्त रूप से आतंकवाद-रोधी अभियानों और अर्ध-शहरी इलाकों में कार्रवाई की ट्रेनिंग की.

इसे भी पढ़ें – जयपुर में भीषण सड़क हादसा! ओवरटेक के चक्कर में तेज रफ्तार कार की ट्रेलर से जोरदार टक्कर, 8 लोगों की दर्दनाक मौत

यह पूरा अभ्यास संयुक्त राष्ट्र (UN) के जनादेश के तहत आयोजित किया गया था. इस 8वें संस्करण में दोनों देशों के कुल 240 सैनिकों ने हिस्सा लिया. इस अभ्यास में दोनों देशों की टुकड़ियों ने विभिन्न कठिन और तकनीकी गतिविधियां पूरी कीं. भारतीय सेना की सिख रेजिमेंट और ब्रिटेन की रॉयल गोरखा राइफल्स के जवानों ने साथ मिलकर टैक्टिकल ड्रिल्स, कॉम्बैट ट्रेनिंग, हेलिबोर्न ऑपरेशंस, कमरे में घुसकर कार्रवाई (रूम इंटरवेंशन), और कॉर्डन-एंड- सर्च जैसे अभ्यास किए. इसके साथ ही इस अभ्यास के दौरान कई ऑपरेशनल चर्चाएं और योजना-सत्र भी आयोजित किए गए.

इसे भी पढ़ें – गैंगस्टर का फैशन! राजस्थान के कोटपूतली में लॉरेंस बिश्नोई के नाम वाली जैकेट बेचते तीन लोग दबोचे गए

joint military exercise concluded – अंतिम चरण में दोनों सेनाओं ने बेहतरीन तालमेल, सटीकता और संयुक्त क्षमता का प्रदर्शन किया. समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सैनिकों को सम्मानित किया गया. इसके अलावा आत्मनिर्भर भारत के तहत भारतीय स्वदेशी हथियारों और उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई.

Share.
Exit mobile version