जयपुर मेट्रो विस्तार को लेकर लंबे समय से चल रही प्रतीक्षा अब लगभग समाप्त हो चुकी है. केंद्र सरकार के पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड (PIB) ने जयपुर मेट्रो फेज-2 की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) को मंजूरी देकर शहर में मेट्रो विस्तार के लिए बड़ा रास्ता साफ कर दिया है. अब यह प्रस्ताव अंतिम मंजूरी के लिए केंद्रीय (36 stations will be built) कैबिनेट के पास भेजा जाएगा. कैबिनेट की हरी झंडी मिलते ही फेज-2 के निर्माण कार्य शुरू होने की पूरी संभावना है.

इसे भी पढ़ें – कर्ज लेकर लाया दुल्हन, 1.20 लाख रुपये किए खर्च! सुहागरात में कर गई बड़ा कांड, ‘लुटेरी दुल्हन’ फरार

केंद्रीय वित्त मंत्रालय (व्यय विभाग) के सचिव की अध्यक्षता में हुई हाई-लेवल मीटिंग में राजस्थान मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (RMRC) के एमडी वैभव गालरिया ने फेज-2 से जुड़ी पूरी डीपीआर बोर्ड के सामने प्रस्तुत की. इस प्रस्तुति में परियोजना के तकनीकी, आर्थिक और संरचनात्मक पहलुओं को विस्तृत रूप से समझाया गया. जयपुर की बढ़ती जनसंख्या, ट्रैफिक दबाव और भविष्य की शहरी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने इस परियोजना को बेहद जरूरी मानते हुए मंजूरी दे दी.

इसे भी पढ़ें – भक्तों के लिए बड़ी खबर! दिल्ली से मेहंदीपुर बालाजी धाम अब सिर्फ 25 मिनट में, हेलीकॉप्टर सेवा शुरू

36 stations will be built – जयपुर मेट्रो फेज-2 को पिछले कई वर्षों से केंद्रीय मंजूरी का इंतजार था. अब PIB की स्वीकृति के बाद यह परियोजना अंतिम चरण में पहुंच गई है. जैसे ही केंद्रीय कैबिनेट से हरी झंडी मिलेगी, जयपुर में मेट्रो विस्तार के निर्माण कार्य आधिकारिक रूप से शुरू हो जाएंगे.फेज-2 के पूरा होने पर जयपुर के प्रमुख इलाकों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. इससे शहर में ट्रैफिक दबाव कम होगा और लाखों यात्रियों को तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध होगा.

 

 

Share.
Exit mobile version