सरकार से अलग होने के बाद जेजेपी में शुरू हुई अंदरूनी कलह बढ़ती जा रही है। अब पूर्व पंचायत मंज्ञी और जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली ने पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को खलनायक बताते हुए अजय चौटाला के दिमाग का इलाज कराने की सलाह तक दे डाली।
इसे भी पढ़ें – जेजेपी और कांग्रेस के कई विधायक हमारे संपर्क में- मनोहर लाल
दुष्यंत का व्यवहार और कार्यशैली दोनों बदल गए
जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली ने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल के नाम पर जननायक जनता पार्टी का नाम रखा गया, क्योंकि चौधरी देवीलाल जन-जन के नायक थे, लेकिन 10 विधायकों के साथ डिप्टी सीएम बनते ही दुष्यंत का व्यवहार और कार्यशैली दोनों बदल गए। बीते एख साल से दुष्यंत चौटाला सभी विधायकों की अनदेखी कर रहे थे। बबली ने आरोप लगाया कि दुष्यंत चौटाला किसी भी विधायक से सलाह लिए बिना ही अपने फैसले उन पर थोप रहे हैं। दुष्यंत चौटाला अब जननायक नहीं, बल्कि खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। यदि वे सभी को साथ लेकर चलते तो आज बड़े नेता के रूप में आगे बढ़ सकते थे।
इसे भी पढ़ें – कुरुक्षेत्र में इंडिया गठबंधन को मिली बड़ी सफलता, 70 सरपंचों ने दिया समर्थन
अजय चौटाला की भाषा शैली ठीक नहीं
अजय चौटाला पर निशाना साधते हुए बबली ने कहा कि उनकी भाषा शैली ठीक नहीं है। कभी वह उन्हें (बबली को) पागल बताते है, कभी गधा बताते हैं। अजय चौटाला मेरे बड़े हैं, लेकिन जिस तरीके से वो मेरे बारे में बोल रहे हैं। उनको इस पद पर बैठ कर ये शोभा नहीं देता। देवेंद्र बबली ने तो अजय चौटाला को दिमाग का इलाज कराने तक ही सलाह दे दी।