जयपुर के हवामहल से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक बाबा बालमुकुंद आचार्य का फिर एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो में बालमुकुंद आचार्य पुलिस थाने के अंदर थानेदार की कुर्सी पर बैठ कर रौब झाड़ते नजर आ रहे हैं. यही नहीं, सामने बैठे थानेदारों की भी क्लास लगा रहे है. साथ ही उसी कुर्सी पर बैठे-बैठे नगर निगम के (BJP MLA threatened) अधिकारियों को फोन पर भी हड़का रहे हैं. थानेदार की कुर्सी पर विधायक बालमुकुंद आचार्य को देख एकबारगी तो बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी भी हैरान रहे गए और वो भी बोल उठे की शिकायत आपको करें या सामने बैठे थानेदार को, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

वीडियो को लेकर कांग्रेस नेताओं ने सवाल खड़े किए हैं. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस पर तंज कसते हुए ट्वीट किया कि कानून बनाने वाले अब कानून चलाने का शौक पाल बैठे हैं, जिसे जनता ने नीति निर्माण के लिए चुना, वो आज सत्ता के नशे में संविधान व कानून की गरिमा व मर्यादा भूल बैठे. हवामहल की जनता हैरान है कि ये माननीय विधायक हैं या थानेदार.

BJP MLA threatened  – दरअसल, यह वीडियो रामगंज पुलिस थाने का है, जहां 13 जुलाई को श्रावण माह में जयपुर शहर से निकलने वाली कावड़ यात्राओं में कांवड़ियों की सुरक्षा के संबंध में विधायक ने बैठक ली, जिसमें बालमुकुंद आचार्य खुद थानेदार की कुर्सी पर बैठ गए और उनके सामने पुलिस थाना रामगंज, गलता गेट और माणक चौक के थानाधिकारी बैठ गए. इस दौरान कावड़ मार्ग में यातायात व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग और यात्रा के दौरान मीट की दुकानों को बंद करवाने के लिए विधायक ने थानेदार की कुर्सी पर बैठकर बैठक थी.

Share.
Exit mobile version