Advertisement

लगाम : ईरान ने अपनी असलियत देख अखबार पर लगाया प्रतिबंध

0
13
  • ग्राफिक चित्र के जरिए दिखी सच्चाई

नई दिल्ली। ईरान से एक खबर सामने आई है, जहां अपनी असलियत देख वहां के सर्वोच्च नेता ने एक अखबार पर ही प्रतिबंध लगा दिया। बता दें कि ईरान के न्यायिक अधिकारियों ने सोमवार को एक अखबार पर कथित रूप से प्रतिबंध लगा दिया।

दरअसल, अखबार ने अपने पहले पेज पर एक ग्राफिक बनाया हुआ था। जो बिल्कुल खामनेई के हाथ जैसा दिखाई दे रहा था। बता दें कि चित्र में खामनेई के हाथ जैसे दिखने वाले हाथ से ईरान की गरीबी को दिखाया गया है।

सरकारी सहयोगी समाचार एजेंसी ‘मेहर’ के मुताबिक,

ईरान की मीडिया निगरानी संस्था ने दैनिक अखबार ‘केलिद’ को बंद कर दिया है क्योंकि अखबार ने बीते शनिवार को पेपर के पहले पेज पर एक आर्टिकल छापा था जिसका शीर्षक था “गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते लाखों ईरानी।”

इसी शीर्षक के नीचे एक चित्र बना हुआ था जिसमें एक व्यक्ति कलम से एक लाल रंग की लाइन खींच रहा है, जिसे गरीबी रेखा के रूप में इंगित किया गया है। वहीं इस रेखा के नीचे देश की जनता को दर्शाया गया है। बता दें कि यह चित्र एक तस्वीर से मेल खाता है, जिसमें खामनेई कागज के एक टुकड़े पर कुछ लिख रहे हैं और उनकी एक अंगुली में अंगूठी है जो वह अकसर पहनते हैं।