Indian Railways: Due to G-20 in Delhi, many trains will be canceled, terminal station of 12 trains changed

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होने वाली जी-20 की बैठक के चलते आठ सितंबर से वाया रोहतक से गुजरने वाली 15 से ज्यादा ट्रेनों को तीन दिन के लिए रद्द कर दिया गया है। उत्तर रेलवे ने सम्मेलन के चलते दिल्ली आने वाली लगभग 40 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा 12 ट्रेनों का टर्मिनेट स्टेशन बदला है। साथ ही 70 ट्रेनों को सेटेलाइट स्टेशनों से जोड़ा गया है। जिससे इन तीन दिनों में काफी ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

पैसेंजर ट्रेन से लेकर एक्सप्रेस ट्रेनें की रद्द

दिल्ली से जींद, भिवानी, हिसार, सिरसा की तरफ जाने वाली ट्रेनें व वापस आने वाली सभी ट्रेनों को तीन दिन के लिए रद्द कर दिया गया है। ट्रेन नंबर 14737 भिवानी तिलकब्रिज एक्सप्रेस व वापस को आने वाली ट्रेन नंबर 14738 को 9 सितंबर से 10 सितंबर तक रद्द कर दिया गया है। ट्रेन नंबर 14323 रोहतक इंटरसिटी एक्सप्रेस को आठ सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक रद्द किया गया है।

ट्रेन नंबर 14732 किसान एक्सप्रेस को 9 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक रद्द किया गया है। ट्रेन नंबर 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस आठ सितंबर से नौ सितंबर तक रूट को डायवर्ट किया गया है। लेकिन यह ट्रेन रोहतक तक नहीं आएगी। ट्रेन नंबर 4089 नई दिल्ली से हिसार व 4090 हिसार से दिल्ली को जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 9 व 10 सितंबर को रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 4453 नई दिल्ली से जींद व 4454 जींद से दिल्ली की तरफ जाने वाला स्पेशल मेमू 9 व 10 सितंबर को रद्द रहेगा। ट्रेन नंबर 4987 दिल्ली से जींद व 4988 जींद से दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेन भी 9 व 10 सितंबर को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 4432 जाखल दिल्ली स्पेशल 10 सितंबर को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 4424 जींद- दिल्ली एक्सप्रेस 10 सितंबर तक रद्द रहेगी।

8 से 11 सितंबर तक दिल्ली की तरफ यात्रा न करें यात्री

जी-20 सम्मेलन के चलते 15 से ज्यादा ट्रेनें रद्द हुई है। अगर कोई यात्री इन तीन दिनों के अंदर दिल्ली की तरफ अपने निजी काम से जाने वाला है तो वह अपने काम पहले ही निपटा ले। क्योंकि इन दिनों ट्रेनें पूरी तरह से प्रभावित रहेंगी। कुछ ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है। ताकि इमरजेंसी वाले यात्री ही अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सकें।

अधिकारी के अनुसार

जी-20 को लेकर रद्द होने वाली ट्रेनों की अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है। न ही मुख्यालय से कोई पत्र प्राप्त हुआ है। इसलिए इस पर कोई भी प्रतिक्रिया देना ठीक नहीं है। -बीएस मीणा, स्टेशन अधीक्षक।

Share.
Exit mobile version