Advertisement

Indian Air Force को मिला MR-SAM, खूबियां जान कर हो जाएंगे हैरान

0
57
Indian Air Force

Indian Air Force : भारत सरकार लगातार सेना को मजबूत करने में लगी है. उन्नत किस्म के हथियार लगातार तीनों सेनाओं को दिया जा रहा है. इस बीच मीडियम रेंज की सरफेस-टू-एयर मिसाइल  MR-SAM को INS Vikrant पर तैनात कर दिया गया है. जिससे दुश्मनों के दिल की धड़कन बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें – Google Maps में आने वाला है कमाल का फीचर, लोकेशन पहचानने में करेगा मदद

MR-SAM की खासियतें

MR-SAM की रफ्तार 680 मीटर प्रति सेंकेंड है यानी 2448 किलोमीटर प्रति घंटा है, जो इसको घातका बनाती है. मिसाइल का वजन 275 किलोग्राम है, लंबाई 4.5 मीटर और व्यास 0.45 मीटर होता है. इतना ही नहीं, मिसाइल जमीन से हवा में वार करने वाली MR-SAM रेंज 70 किलोमीटर है यानी यह 70 किलोमीटर की रेंज तक दुश्मन मिसाइल को नेस्ता नाबुत करने में सक्षम है.

ये भी पढ़ें – YouTube क्रिएटर्स अब कमा सकेंगे ज्यादा पैसा, ये नया फीचर करेगा मदद

तैयार करने में लगे 1,200 करोड़

Indian Air Force – इस मिसाइल पर 60 किलोग्राम तक वॉरहेड यानी हथियार लोड किए जा सकते हैं. एमआर-एसएएम मिसाइल को 1,200 करोड़ की लागत में तैयार किया जा रहा है. दो साल पहले  MR-SAM को राजस्थान के जैसलमेर में वायुसेना को सौंपा गया था.