Advertisement

Google Maps में आने वाला है कमाल का फीचर, लोकेशन पहचानने में करेगा मदद

0
30
Google Maps

Google Maps अपने यूजर्स की सुविधा को देखते हुए नए फीचर लाता रहता है. वहीं, इसी कड़ी में कंपनी एक नया फीचर लाने जा रही है. बतां दें कि गूगल ‘एड्रेस डिस्क्रिप्शन’ नाम का फीचर ऐप में जोड़ने वाला है. जिससे लोगों को तय जगह तक जाने में आसानी होगी, साथ ही कई बार हमें सही पता नहीं मिल पाता है. तो ऐसे में ये फीचर आपकी सही पते तक पहुंचने में मदद करेगा. यह सब कैसे होगा आइए जानते हैं.

ये भी पढ़ें – WhatsApp में जल्द मिलेगा इंस्टाग्राम जैसा फीचर

लोकेशन के आसपास के लैंडमार्क भी दिखेंगे

बता दें कि यदि आपको कोई लोकेशन शेयर करता है. तो जैसे ही आप इसे ऐप में खोलेंगे तो कंपनी आपको एड्रेस के आसपास की 5 लैंडमार्क और जानी-मानी जगह की जानकारी दिखाएगी. इससे फायदा ये होगा कि आपको अनफैमिलियर लोकेशन को लोकेट करने में परेशानी नहीं होगी और आप आसानी से उस लोकेशेन तक पहुंच पाएंगे.

ये भी पढ़ें – Google Map में आएगा नया अपडेट, आपकी प्राइवेसी को इस तरह करेगा प्रभावित

पैदल चलने वाले लोगों के भी आ रहा नया फीचर

वहीं, Google Maps में इस बार पैदल चलने वालों के लिए भी एक खास फीचर आने वाला है. कंपनी ‘लाइव व्यू वॉकिंग नेविगेशन’ फीचर भारत में ला रही है. इस फीचर की मदद से जैसे-जैसे आप किसी रोड पर चलेंगे तो गूगल मैप्स आपको किधर जाना है. इसकी जानकारी एरो मार्क के जरिए देगा. यानि ये आपको वॉकिंग में नेविगेट करेगा.