मुख्तार अंसारी के परिवार पर एक बार फिर पुलिस ने शिकंजा कसा है. मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लखनऊ के दारुलशफा स्थित विधायक निवास से रविवार देर (mother is also accused) रात को उमर को अरेस्ट किया गया है. दरअसल, पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में उमर अंसारी पर एक्शन लिया है.

उमर अंसारी को अदालत में जाली दस्तावेज पेश करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. यह मामला उनके पिता की जब्त की गई संपत्तियों को छुड़ाने के लिए दायर एक याचिका से जुड़ा है.

उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने अरेस्ट किया है. उमर अंसारी को क्यों गिरफ्तार किया गया है इसकी जानकारी गाजीपुर एसपी ने दी है. उन्होंने बताया, उमर ने अपनी मां अफशां अंसारी, जिन पर 50,000 रुपये का इनाम है और जो लंबे समय से फरार है, उनके जाली हस्ताक्षर करके जब्त की गई संपत्ति के फर्जी दस्तावेज तैयार किए. मोहम्मदाबाद थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.

बयान के अनुसार उन दस्तावेजों पर कथित तौर पर उमर की मां अफशां अंसारी के जाली हस्ताक्षर हैं. जबकि अफशां लंबे समय से फरार है और पति की मौत के समय भी वो सामने नहीं आई थी. बयान में कहा गया, धोखाधड़ी की गतिविधि का पता चलने पर उमर अंसारी के खिलाफ मोहम्मदाबाद थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.

mother is also accused – मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी लंबे समय से फरार है. अफशां पर 13 मुकदमे दर्ज हैं. उस पर गाजीपुर जिले की पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है. जमीन की खरीद फरोख्त, फर्जी तरीके से जमीन पर कब्जा कर आर्थिक लाभ लेने के अलावा सरकारी जमीन को रसूख के बल पर अपने नाम कराने जैसे कई मामलों को लेकर आफशां अंसारी पर मुकदमे दर्ज हैं.

 

Share.
Exit mobile version