मलोटपंजाब रोडवेज बस में जबरदस्त हंगामा होने का मामला सामने आया है। फाजिल्का से मलोट आ रही पंजाब रोडवेज की बस में टिकट न लेने को लेकर झगड़ा होने के बाद उक्त व्यक्ति ने अपने अन्य साथी को साथ लेकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर रास्ते में बस को घेर लिया और कंडक्टर से बदसलूकी की। ड्राइवर-कंडक्टर (tremendous ruckus in bus) द्वारा इस मामले की शिकायत करने के बाद कबरवाला पुलिस ने उक्त 2 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

पंनीवाला चौकी इंचार्ज एस.आई. सुखजीत सिंह धालीवाल ने बताया कि पंजाब रोडवेज की बस नंबर पी.बी. 05 वी 9204 के कंडक्टर गुरमीत राम ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि एक व्यक्ति जो नशे में धुत लग रहा था, टिकट नहीं ले रहा था और यात्रियों व बस को परेशान कर रहा था। जिसके चलते उन्होंने उसे चुवारियांवाली बस स्टॉप पर उतार दिया।

tremendous ruckus in bus – जब बस अरनीवाला बस स्टॉप पर पहुंची तो उक्त व्यक्ति अपने एक अन्य साथी को लेकर अरनीवाला पहुंचे और चालक व कंडक्टर से बहसबाजी की। बाद में उक्त व्यक्ति काले रंग का स्पलेंडर मोटरसाइकिल नंबर (पी.बी. 08 ए.एम. 2064) बस के पीछे लगाकर पन्नीवाला नाके पर पहुंचे और परिचालक व चालक से बहसबाजी की। इस मामले में पन्नीवाला चौकी ने कंडक्टर गुरमीत राम की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इन आरोपियों की पहचान सुरिंदरपाल सिंह व रमन सिंह के रूप में की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

Share.
Exit mobile version