हरियाणा के जींद में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में राजस्थान के गोगा मेड़ी जा रहे सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। वहीं, करीब 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के (horrible road accident) लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें – दिल्ली में मनीष सिसोदिया की पदयात्रा जारी, मंगोलपुरी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे
horrible road accident – जानकारी के अनुसार घटना 2-3 सितंबर की रात को हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे की है। जहां मर्चहेड़ी गांव से राजस्थान के गोगामेड़ी जा रही पिकअप वैन को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि पिकअप वैन गड्ढों में जाकर पलट गया और वहां चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर की तरफ से 7 लोगों को मृत घोषित किया गया।