
पुलिस और किसानों में नोकझोंक
– फोटो : अमर उजाला
हिसार लघु सचिवालय के बाहर किसान पगड़ी संभाल जटा संघर्ष समिति के बैनर तले किसान पिछले 70 दिन से धरना दे रहे हैं। जिस पर पुलिस ने देर रात कार्रवाई की है। इस दौरान पक्के मोर्चे पर पुलिस कर्मचारी ने बुजुर्ग किसानों और प्रधान सतीश बेनीवाल के साथ गाली-गलौच और जान से मारने की दी। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि काफी किसान नेताओं को पुलिस ने रात को उठा लिया है और अनेकों को घरो में नजरबंद किया गया है।
किसानों के मोर्चे तक पहुंचने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग कर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। जानकारी के अनुसार किसान अपनी मांगो को लेकर लघु सचिवालय के घेराव ले लिए आज अपनी ट्रेक्टर ट्राली लेकर हिसार का कूच करने वाले थे, लेकिन पुलिस उन्हें शहर में घुसने से पहले रोकने क प्रयास कर रही है।