Triple Murder in Hisar, man shot down wife and two brother in law

हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
– ।

हिसार के कृष्णा नगर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और 2 सालों की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी की पहचान राकेश पंडित के रूप में हुई है। आरोपी नगर निगम का पार्षद का चुनाव भी लड़ चुका है।

यह भी पढ़ें: Bhiwani: पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, साइबर सेल के ASI को छूकर निकली गोली, आरोपी घायल

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब पौने 11 बजे कृष्णा नगर नजदीक टावर राकेश पंडित ने घर में आपसी कहासुनी के कारण अपने दो साले मनजीत सिंह व मुकेश कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह वासी गांव धनाना और पत्नी सुमन को अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से माथे व छाती में गोली मार दी। तीनों की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही एसएचओ अर्बन स्टेट सीआईए इंस्पेक्टर प्रह्लाद सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। आरोपी के तीन बच्चे हैं।

वर्ष 2018 में लड़ा था पार्षद का चुनाव

नगर निगम के दिसंबर 2018 में चुनाव हुए थे। वार्ड 15 से चुनाव लड़े राकेश को चुनाव में परिणाम आने पर पहले विजयी घोषित किया गया लेकिन बाद में प्रीतम सैनी को विजयी घोषित किया गया। राकेश को उसमें 229 वोट से हार मिली थी और वह दूसरे नंबर पर रहे थे। राकेश ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को शिकायत की थी। वह उससे पहले भी पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं।

फरवरी 2020 में आरोपी राकेश पर हुई थी फायरिंग

युवा नेता राकेश पंडित पर फरवरी 2020 में कृष्णा नगर में घर के बाहर कार और बुलेट सवार युवकों ने गोलियां चलाई थी। हमले के दौरान राकेश गाड़ी लेकर घर जा रहा था। राकेश पर बदमाशों ने करीब 12-13 फायर किए गए थे। राकेश को पांच गोलियां लगी थी। उस समय हमले का कारण नगर निगम के पार्षद का चुनाव बताया गया था।

 

Share.
Exit mobile version