
युवती के गले पर मिले निशान। विसरा जांच के लिए भेजा।
हरियाणा के हिसार में मिलगेट एरिया के श्रीनगर कॉलोनी में रहने वाली 25 वर्षीय ज्योति की वीरवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शुक्रवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि ज्योति की उसके पिता ने हत्या कर दी है और उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर जा रहे हैं।
इसके बाद पुलिस ने अर्थी को रास्ते में ही रुकवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। ज्योति के गले पर रस्सी के निशान मिले हैं। परिजनों का कहना है कि उसने फंदा लगाकर जान दे दी। हालांकि पुलिस ने मृतका के पिता कृष्ण के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है। वहीं, विसरा जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। विसरा रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
मृतका की थी दूसरी शादी
श्रीनगर कॉलोनी निवासी कृष्ण ने बताया कि तीन साल पहले बेटी ज्योति की दूसरी शादी देवेंद्र के साथ की थी। शादी के बाद बेटी को आठ माह का बेटा है। दामाद देवेंद्र प्राइवेट कंपनी में काम करता है। दामाद का घर श्रीनगर में ही है, लेकिन बेटी और दामाद उसके साथ ही रहते हैं। बेटी काफी समय से मानसिक परेशान रहती थी, कई बार दौरे भी आते थे।
रात में फंदा पर लटकी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वीरवार रात करीब एक बजे देवेंद्र 20 मिनट के लिए कमरे से बाहर चला गया। जब वह दूसरे कमरे में बैठा तो ज्योति के कमरे से कुछ गिरने का आवाज आई। जब देवेंद्र कमरे में गया तो ज्योति फंदे पर लटक रही थी। बेटा बेड पर सो रहा था। इसके बाद वह दौड़कर गया और रस्सी काटी, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। सुबह परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार की तैयारी की और शव को एक वाहन के जरिये मिर्जापुर मार्ग पर श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए लेकर निकले। इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।
पुलिस को सूचना मिली पिता ने कर दी हत्या
एचटीएम थाना प्रभारी बलवंत ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि श्रीनगर कॉलोनी में रहने वाले कृष्ण ने अपनी बेटी की गला दबा कर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर वहां पर पहुंचे तो पता चला कि परिजन अर्थी लेकर श्मशान घाट जा रहे हैं। श्मशान घाट पहुंचने से पहले उन्हें रास्ते में रोका और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल लेकर गए। पोस्टमार्टम और विसरा जांच रिपोर्ट आने के बाद अगल कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।