Haryana: pgt will be recruited on 1582 posts

शिक्षक
– फोटो : सोशल मीडिया


हरियाणा सरकार ने शिक्षा विभाग में 2048 नए पदों को मंजूरी दे दी है। ये सभी इसी सेशन में अपग्रेड किए गए 113 राजकीय उच्च विद्यालयों में भरे जाएंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इन सभी विद्यालयों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से अपग्रेड करने की घोषणा की थी। इनका दर्जा बढ़ाए जाने पर स्टाफ की जरूरत देखते हुए शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग से नए पदों के लिए मंजूरी मांगी।

मंजूरी के तहत उच्च विद्यालयों में कार्यरत 113 मुख्याध्यापकों को पदोन्नत कर प्रधानाचार्य बनाया जाएगा। इसके अलावा अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, राजनीतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, भौतिकी, बायोलॉजी, कॉमर्स, गणित, भूगोल, शारीरिक विज्ञान एवं कंप्यूटर साइंस, संस्कृत, पंजाबी व उर्दू विषयों के 1582 पोस्ट ग्रेजुएट अध्यापकों (पीजीटी) के पद भी स्वीकृत किए गए। 339 लैब सहायकों व 14 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पद भी सृजित किए हैं। इन पदों पर नई अध्यापक तबादला नीति के तहत नियुक्ति की जा सकती है।

हसला ने किया स्वागत

हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के राज्य प्रधान सतपाल सिंधू ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 113 विद्यालयों को अपग्रेड करने की घोषणा की थी। अब नए पदों को स्वीकृति मिल गई है। हसला इसका स्वागत करता है। जो शेष स्कूल हैं, उनका दर्जा भी बढ़ाया जाए।

स्कूलों का दर्जा बढ़ाए जाने पर आवश्यकतानुसार पदों को वित्त विभाग ने स्वीकृति दे दी है। जल्द ही स्थानांतरण ड्राइव चलाकर इन पदों को भरा जाएगा। -कंवरपाल, शिक्षामंत्री।

Share.
Exit mobile version