Haryana Roadways buses from Ambala not going to Shimla, Baddi and Kullu Manali

रोडवेज बस
– फोटो : अमर उजाला


हिमाचल प्रदेश में हुए भूस्खलन के कारण जगह जगह मलबा गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है। सड़कें टूटने से परिवहन निगम का बस रूट प्रभावित हुआ है। जिसके चलते शिमला, बद्दी और कुल्लू मनाली की सड़कों पर अंबाला से यातायात प्रभावित है। अंबाला से शिमला,बद्दी व कुल्लू मनाली की बस नहीं जा पा रही हैं। हालांकि कुछ बसें हिमाचल में मंडी तक जा रहीं हैं।

वहीं, हिमाचल परिवहन की दो बसें इस रूट पर यात्रियों को ले जा रही हैं। बता दें कि हिमाचल में हुए भूस्खलन के बाद कुछ बसे अंबाला से वाया नाहन होते हुए शिमला जा रही थी, लेकिन अब वह बसें भी बंद है। इसी तरह से अंबाला से शिमला के लिए अंबाला डिपो की करीब चार बसें शिमला को जाती थी मगर वह कई दिनों से बंद हैं। जबकि दूसरे राज्यों की करीब 25 बसें शिमला जाती थी, जोकि अब नहीं जा रही हैं।

अंबाला से बद्दी

अंबाला से हिमाचल के बद्दी के लिए राेजाना हरियाणा रोडवेज की विभिन्न डिपो की 12 बसें जाती थी। इसके अलावा अन्य राज्यों की करीब 35 बसें बद्दी जाती थी लेकिन अब वह भी नहीं जा पा रही हैं।

अंबाला से कुल्लू मनाली

अंबाला से कुल्लू मनाली के लिए हरियाणा रोडवेज के विभिन्न डिपो की 5 बसें जाती थी और अन्य राज्यों की 10 बसें कुल्लू मनाली जाती थी। अंबाला डिपो की अभी तक कुल्लू मनाली की सर्विस बंद है। अन्य बसें कुल्लू मनाली के यात्रियों को मंडी तक लेकर जा पा रही हैं।

इस रास्ते से जा रही हिमाचल डिपो की बस

हिमाचल डिपो के परिचालक पवन शर्मा ने बताया कि शिमला का मार्ग खुल गया है और वह चालक के साथ शिमला से बस में यात्रियों को लेकर खरेटा, ऊना, आनंदुपर, नालागढ़ से अंबाला होते हुए दिल्ली गए थे। इसके बाद वह दिल्ली से अंबाला छावनी पहुंचे हैं लेकिन अब वापस शिमला जा रहा है।

Share.
Exit mobile version