Haryana: If excesses done with particular community, then Khapans of Dadri will stand ahead

दादरी में पंचायत
– फोटो : अमर उजाला


नूंह हिंसा के बाद बिगड़े माहौल को देखते हुए दादरी जिले की तमाम खापों ने वीरवार को समुदाय विशेष के लोगों के साथ बैठक की। बैठक में खाप पदाधिकारियों ने आश्वस्त करते हुए कहा कि अगर अब समुदाय विशेष के साथ ज्यादती हुई तो दादरी की तमाम खापें उनके साथ खड़ी हो जाएंगी। खाप पदाधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि नूंह हिंसा राजनैतिक रोटियां सेकने के लिएकरवाई गई है।

सद्भावना बैठक, भाईचारा को और मजबूत करने का किया आह्वान

दरअसल, वीरवार को समुदाय विशेष के लोगों के साथ जिले की खापों के पदाधिकारियों की दो बैठक हुईं। एक बैठक सांगवान खाप-40 की अगुवाई में सांगू धाम पर और दूसरी बैठक सर्वजातीय फौगाट खाप-19 की अगुवाई में बाबा स्वामी दयाल धाम पर हुई। सुबह करीब 10 बजे सांगू धाम पर सांगवान खाप-40 सचिव नरसिंह डीपीई की अध्यक्षता में सद्भावना बैठक हुई।

नरसिंह डीपीई ने कहा कि नूंह हिंसा सरकार ने सुनियोजित ढंग से करवाई है जिनमें दोनों समुदाय के लोगों की जान गई। उन्होंने कहा कि समुदाय विशेष के परिवारों के साथ अब ज्यादती नहीं होने दी जाएगी। अगर दोबारा से ऐसी घटना हुई तो तमाम खापें और संगठन अल्पसंख्यक समुदाय की ढाल बनकर खड़े हो जाएंगे।

दोबारा यात्रा निकालना सही नहीं, सरकार करे विचार: बलवंत फौगाट

बाबा स्वामी दयाल धाम पर आयोजित बैठक में फौगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने कहा कि वोट के लिए राजनेता किसी भी हद तक गिर सकते हैं और नूंह हिंसा इसकी बानगी है। उन्होंने कहा कि अब सरकार ने दोबारा से यात्रा निकलवाने की घोषणा की है जबकि ये सही नहीं है। दोबारा यात्रा निकालने पर अगर कोई

हिंसा हुई तो इसकी जिम्मेदार सरकार होगी। 

फर्जी गोरक्षकों के सहारे चल रहे स्लाटर हाउस

बाबा स्वामी दयाल धाम पर आयोजित बैठक में वक्ताओं ने मोनू मानेसर पर कटाक्ष किए। उन्होंने कहा कि फर्जी गोरक्षकों के सहारे ही स्लाटर हाउस चल रहे हैं। मोनू मानेसर पर समुदाय विशेष के दो युवकों की हत्या का आरोप है, लेकिन उसे सरकार की शह मिली हुई है और ये ही कारण है कि उसकी गिरफ्तार नहीं हो पा रही।

सद्भावना बैठक में ये रहे मौजूद

सद्भावना बैठक में मोहम्मद सवालुद्दीन, शेर खान, सूबेदार इब्राहिम, शेरा, अब्बास अली, मोहम्मद इब्राहिम, जमात अली और हनीफ मौजूद रहे। वहीं, हवेली खाप-12 से प्रभुराम गोदारा, चिड़िया-5 खाप से राजबीर शास्त्री, पंवार खाप से महाबीर, रणधीर कुंगड़ आदि मौजूद रहे।

16 साल से रह रहे दादरी, कभी नहीं उतारी टोपी

मुस्लिम इंतजामिया कमेटी प्रधान मोहम्मद सवालुद्दीन ने कहा कि वो मेवात से हैं और पिछले 16 सालों से परिवार के साथ चरखी दादरी रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये इलाका इतना मिलनसार है कि कितनी भी बड़ी घटना क्यों न हो जाए, उन्होंने कभी टॉपी नहीं उतारकर चलने की नौबत नहीं आएगी। इस भाईचारे को अब और मजबूत करने का प्रयास रहेगा।

Share.
Exit mobile version