Vij listened problems in Ambala, investigation handed over to Police Commissioner on complaint of constable

अनिल विज।
– फोटो : ANI

विस्तार

हरियाण के गृहमंत्री अनिल विज ने सोनीपत पुलिस कमिश्नर को सैनिक की शिकायत पर जांच एवं त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। एयरफोर्स में कार्यरत व सोनीपत जिला निवासी सैनिक ने बताया कि उसका पत्नी से तलाक का केस चल रहा है। उसकी पत्नी मायके में रह रही है और कुछ दिन पहले ही उसकी पत्नी महज दो मिनट के लिए जबरन उनके घर में दाखिल हुई।

इसके बाद जिले के एक थाने में जाकर पत्नी ने उसी के खिलाफ दुराचार व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करा दिया। सैनिक ने कहा कि उसके पास पत्नी के जबरन घर में दाखिल होने की वीडियो एवं फोटो भी उपलब्ध है। उसका आरोप था कि पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही है।

गृहमंत्री अनिल विज ने पुलिस कमिश्नर सोनीपत को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी तरह अन्य कई शिकायतें गृहमंत्री अनिल विज के समक्ष जिनपर उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

अमेरिका भेजने के नाम पर 40 लाख रुपये ठगे 

छावनी के हाउसिंग बोर्ड निवासी व्यक्ति ने गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए कहा कि उसके बेटे को अमेरिका भेजने के नाम पर उनसे 40 लाख रुपये की ठगी हुई है। उसने आरोप लगाया कि विदेश भेजने का झांसा देकर एजेंट ने उन्हें बताया कि वह युवाओं को विदेश भेजता है और एयरलाइन में काम करता है। व्यक्ति का आरोप था कि एजेंट ने पैसे लेने के बाद उसके बेटे को फर्जी वीजा व टिकट दी और दो दिन तक बैंगलूरू में रखा। जब उन्हें शक हुआ तो उन्होंने अपने पैसे व कागजात वापस मांगे जोकि एजेंट ने नहीं दिए। गृह मंत्री अनिल विज ने इस मामले की जांच कबूतरबाजी के लिए गठित एसआईटी को सौंपी और कार्रवाई के निर्देश दिए।

Share.
Exit mobile version