
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल।
– फोटो : ANI
विस्तार
हरियाणा के हिसार के नारनौंद क्षेत्र के गांव गुराना में सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम में दो युवाओं ने भ्रष्टाचार को लेकर सवाल उठाए। एक युवा भाजपा के पूर्व पन्ना प्रमुख ने होमगार्ड में भर्ती को लेकर सवाल उठाए। दूसरे ने सीईटी व फैमिली आईडी को लेकर सवाल उठाए। सीएम ने कहा केवल एक संस्था के नाम से इन्होंने शिकायत दी हुई है।
किसी प्रकार का प्रूफ नहीं है। सरकार को बदनाम करने के लिए इस प्रकार के आरोप लगाए हैं कि फैमिली आईडी के नाम पर इतने पैसे लिए हैं। फैमिली आईडी की सुनवाई नहीं हो रही। इतने पैसे ले लिए, इतने पैसे ले लिए। अगर लिए गए हैं तो उसके खिलाफ कार्रवाई कर उसे सस्पेंड करेंगे। अगर नहीं लिए गए हैं तो आपने सरकार को बदनाम करने का काम किया है। आपके खिलाफ कार्रवाई होगी। इनको उठाकर ले जाओ।
गांव गुराना में जनसंवाद कार्यक्रम में विकास ने सीईटी को लेकर सवाल खड़े किए। विकास ने कहा कि सीईटी में पिता की मौत के बाद फादरलैस के जो पांच नंबर मिलते हैं ऐसे काफी अभ्यर्थी हैं जिन्होंने अपने पिता के जिंदा होते हुए भी फादरलैस के 5 नंबर लिए हैं। उसने खुद ने भी कड़ी मेहनत कर सीईटी का एग्जाम दिया है।
मुख्यमंत्री ने युवक से सबूत देने को कहा तो विकास ने आगे आकर एक फाइल मुख्यमंत्री के पास भेजी। मुख्यमंत्री ने फाइल को जांचते हुए कहा कि यह सबूत नहीं है। किसी संस्था के नाम से शिकायत की हुई है। मुख्यमंत्री ने सिक्योरिटी के लोगों से कहा कि इसको उठाओ और बाहर ले जाओ। पुलिस कर्मचारियों ने युवक को वहां से उठकर बाहर ले गए और शाम को उसको रिहा कर दिया।
जनसंवाद कार्यक्रम में जब मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की बात कही तो गांव गुराना के निवासी भाजपा के पूर्व पन्ना प्रमुख सोनू ने कहा कि होमगार्ड में ज्वाइनिंग को लेकर बहुत धांधली हो रही है। मुख्यमंत्री ने उसे दस्तावेज के आधार पर लिखित में शिकायत देने को कहा।
होमगार्ड के जवान ने उनको सबूत देने की हामी भारी। होमगार्ड के जवान सोनू ने बताया कि वह 2010 में होमगार्ड में हांसी में भर्ती हुआ था। और अब पिछले 8 सालों से वह अपने घर पर है क्योंकि होमगार्ड में पैसों के बगैर किसी भी जवान को ज्वाइन नहीं करवाया जाता।